पंजाब

रेल अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, सीट बेल्ट बांधना पड़ गया महंगा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ मंडल अभियंता/हेड क्वार्टर श्री अमित कुमार कल दिनांक-23.06.2020 को छुट्टी लेकर सुबह अपने घर बिहार के लिए भाड़े पर गाड़ी लेकर निकले थे | दिनांक-23-24 जून की मध्य रात्रि में लगभग 3 बजे फ़ैजाबाद से लखनऊ के बीच उनकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होकर शारदा कैनाल में गिर गयी | आगे की सीट पर बैठे दो ड्राईवर किसी प्रकार सकुशल बच गए लेकिन श्री अमित कुमार पिछली सीट पर बेल्ट से बंधे होने के कारण गाड़ी से नहीं निकल पाए |

लखनऊ रेल मंडल तथा जिला प्रशासन फैजाबाद द्वारा बचाव अभियान चलाया गया | बचाव दल की टीम करीब 7.30 बजे घटनास्थल पर पहुँच गयी थी | गोतोखोरों ने गाड़ी का पता लगाया और लगभग 10 बजे गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया | गाड़ी से श्री अमित कुमार को निकालने के पश्चात् उनको जिला हॉस्पिटल, फैजाबाद ले जाया गया | जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया |

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पिछले हफ्ते ही वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता/कैरिज एवं वैगन श्री राज कुमार का निधन ह्रदय गति रुकने के कारण हो गया था जो कोरोना संक्रमित थे | फिरोजपुर रेल मंडल अभी इस आघात से उबर भी नहीं पाया था कि श्री अमित कुमार का आकस्मिक निधन, मंडल पर एक वज्रपात की भांति हो गया I वे एक उत्कृष्ट अधिकारी थे जो अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्णतया समर्पित थे I उन्होंने ई-ऑफिस, आई.आर.डब्लु.सी.एम.एस. इत्यादि क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था | भगवान उनकी आत्मा को सद्गति दे एवं उनके परिवार को दुख की घड़ी में इस विपत्ति को सहने की शक्ति प्रदान करें ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *