एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. अब एक्टर सलमान खान ने भी सुष्मिता की तारीफ की है. एक्टर ने सुष्मिता के कमबैक को शानदार बताया है.
आपको बता दे कि सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं- भरोसा वही तोड़ते हैं जिन पर भरोसा किया जाता है. आपको सुष्मिता का ये डायलॉग कैसा लगा. और ऐसे ही और डायलॉग सुनना चाहते हैं तो स्वागत तो करो आर्या का. और इसे कहते हैं दबंग. सुष्मिता के कमबैक का फैसला सही और बहुत सही ही हो सकता है. आर्या देखने के बाद मेरे पास भी सुष्मिता के लिए एक डायलॉग है. एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया. उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं रुकता. आप देखें आर्या डिज्नी
हॉटस्टार पर. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- स्वागत तो करो आर्या का. क्या शानदार कमबैक है और क्या बढ़िया शो है. बधाई हो सुष्मिता और ढेर सारा प्यार.
मालूम हो सुष्मिता ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. अब कुछ समय पहले ही सुष्मिता की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज आर्या रिलीज हुई है. ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है. वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.