दुनिया देश हरियाणा

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 87,070 छात्र हुए फेल…

Share now

हरियाणा बोर्ड  की 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल  87,070 छात्र फेल हो गए हैं. 32,501 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार रात 9 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. एक ओर जहां प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छात्राओं का दबदबा है तो वहीं कुल पास होने के प्रतिशत में भी उन्होंने बाजी मारी है. इस बार जहां कुल  64.59%  छात्र-छात्राएं पास हुए हैं  तो छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 69.86 तो छात्रों के पास होने का प्रतिशत 60.27 है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि हिसार की ऋषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

कोरोनावायरस महामारी के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपायी के लिए  हरियाणा सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में कमी करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को गुरुग्राम के राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया है जो पाठ्यक्रम में कमी को लेकर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि कोरोना वायरस हालात के चलते छात्रों को किसी तरह का मानसिक दबाव अथवा बोझ महसूस नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) ने तर्कपूर्ण तरीके से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रमों को 30 फीसदी तक कम किया है.  जिन विषयों को हटाया गया है, उनमें लोकतंत्र और विविधता, नोटबंदी, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता, पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध और भारत में स्थानीय सरकारों का विकास शामिल हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *