यूपी

शिक्षा मंत्री की कोरोना से मौत

Share now

एके सिंह, लखनऊ

कोरोना से जूझ रहीं उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री कमल रानी ने रविवार को दम तोड़ दिया. उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली.   रविवार को सुबह 9:00 बजे उनका निधन हो गया। बता दें कि कमल रानी कानपुर के घाटमपुर सीट से विधायक भी थी। वह यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री के पद पर थीं. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। साथ ही अयोध्या दौरा भी रद कर दिया है. सीएम के अलावा कुछ अन्य मंत्रियों ने भी अपने कार्यक्रम रद कर दिए हैं. बता दें कि कमलरानी 18 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। कमल रानी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उनकी हालत सुधर नहीं रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक कमल रानी को डायबिटीज, हाइपरटेंशन व थायराइड की भी समस्या थी। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *