यूपी

शहर में धूमधाम से मनाई गई स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, कहीं खिचड़ी भोज तो कहीं लगा फूलों का मेला

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरे शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्‍न स्‍थानों पर उनकी याद में जयंती समारोहों का आयोजन किया गया। युवा भाजपा नेता पूर्व उपसभापति और 124 बरेली शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार अतुल कपूर भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। कहीं मुख्‍य अतिथि तो कहीं विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर उन्‍हें सम्‍मानित भी किया गया।

सबसे पहले वह राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सक्षम व कैलाश आई हॉस्पिटल के सहयोग से जनकपुरी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें नमन किया गया। इसके बाद दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित कई उपकरण प्रदान किए गए।

इस मौके पर दिव्‍यांगजनों के लिए नेत्र जांच शिविर, मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चेकअप आदि भी किया गया। साथ ही कान से कमजोर व्यक्तियों को सुनने की मशीन (हियरिंग एड) प्रदान की गई। इसके अलावा खिचड़ी भोज की भी व्यवस्था की गई थी। संचालन अजय राज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कैलाश आई हॉस्पिटल के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र बाबू मिश्रा और सक्षम संगठन महानगर की पूरी टीम उपस्थित रही।


इसके अलावा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर खंडेलवाल कॉलेज परिसर में पुष्प प्रदर्शनी, मानवता दिवस, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खंडेलवाल ग्रुप के चेयरमैन गिरधर गोपाल खंडेलवाल, एमडी विनय खंडेलवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन देवमूर्ति, वरिष्ठ समाजसेवी गुरु मेहरोत्रा, फन सिटी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *