यूपी

चित्रगुप्त चौक पर कलम दवात का हुआ अनावरण, कायस्थ समाज की एकता के लिए हमेशा गतिशील : गौरव सक्सेना

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

कायस्थों की एकजुटता और जाग्रति हेतु कायस्थ समागम समारोह के बाद कलम दवात प्रतीक का अनावरण एम एल सी आशुतोष सिन्हा, कायस्थ महासभा के प्रदेश पदाधिकारी, चित्रगुप्त सेवा समिति एवम कायस्थ संगठन के कई पदाधिकारियों के साथ किया गया। समारोह में कलम दवात स्थल के प्रेरणास्रोत रहे पत्रकार निर्भय सक्सेना का पगड़ी एवम शाल ओढ़ाकर पार्षद एवम आयोजक गौरव सक्सेना ने मंच पर सम्मान भी किया।
चित्रगुप्त चौक पर आज कलम दवात विधिवत स्थापित की गई । इससे पूर्व कुँवर दयाशंकर इंटर कॉलेज में कायस्थ समागम कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम आयोजक तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज एकजुट हो जाये तो बरेली में हम जिधर खड़ें हो जाएं उसे नेता बना सकते हैं। हमें समाज मे आपस की राजनीति छोड़कर कायस्थ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। राजनीति वो है कि अपना व्यक्ति यदि ग़लत है तो उसका विरोध करो ।

गौरव सक्सेना ने कहा मैं सही को सही कहता हूं पूरी जिम्मेदारी से पर मैं अपने लोगों के साथ राजनीति नहीं करता हूँ । मैं कायस्थों का लिये दिन रात खड़ा रहता हूँ। आगे बोलते हुए गौरव ने कहा कि उनकी लड़ाई ख़ुद गौरव से है और किसी से नहीं। मुझे राजनीति में आगे बढ़ाने में पूरे कायस्थ समाज का सहयोग मिलता रहा है।
कार्यक्रम में ओजस्वी कवि मध्यम सक्सेना ने पढ़ा कि अंगद की तरह डटे रहो और सत्ता से प्रश्न करो। आप सब अपनी ताक़त को पहचाने और सत्ता में भागीदारी करें। के डी एम स्कूल में मंच पर अतिथियों मुकेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय कार्यकारि अध्यक्ष, इन्द्रसेन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, पी. सी. एल श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन मंत्री, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री, मेघना श्रीवास्तव राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, विनय श्रीवास्तव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, डॉ विकास वर्मा प्रदेश सचिव, आलोक प्रधान जिला महासचिव, वेद प्रकाश सक्सेना जिलाध्यक्ष, संजीव सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, शशि भूषण, धीरेन्द्र सक्सेना रहे।


अन्य अतिथियों में प्रदीप सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, डॉ प्रमोद सक्सेना, संजय सक्सेना, वी के सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, चित्रा सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अमित चौधरी, उपमेन्द्र सक्सेना, कौशिक टंडन, विशाल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिजीत सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, विशाल मोहन, अपुल श्रीवास्तव, शिवम सक्सेना, शुभम सक्सेना, चिरंजीव सक्सेना, अलंकृत सक्सेना, तरुण सक्सेना, आलोक सेठ, विपिन सक्सेना, आकाश सक्सेना, अरुण सक्सेना, मनीष सक्सेना, रचित सक्सेना आदि शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *