दुनिया

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन रूस कल करेगा लॉन्च

Share now

मास्को, एजेंसी
रूस 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन लॉन्च करने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद यह खबर राहत की तो है मगर इस पर विवाद भी शुरू हो गया है.रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने कहा, देश 12 अगस्त को कोरोनो वायरस के खिलाफ बनाई गई पहली वैक्सीन को रजिस्टर करेगा. ये वैक्सीन मॉस्को स्थित गमलेया इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाई है. खास बात ये है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल अभी जारी है. दूसरी तरफ रूसी फार्मा कंपनी की स्थानीय इकाई ने इसे खतरनाक बताकर इसका विरोध किया है.रूस सरकार का दावा है कि Gam-Covid-Vac Lyo नाम की ये वैक्सीन 12 अगस्त को रजिस्टर हो जाएगी, सितंबर में इसका मास-प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अक्टूबर से देशभर में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन इंडस्ट्री बॉडी ने चेतावनी दी है कि क्लिनिकल ट्रायल पूरा किए बिना वैक्‍सीन के सिविल यूज की इजाजत देना आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *