लखनऊ, एजेंसी
यूपी पुलिस के एएसपी के बाद अब एक और पुलिस अफसर यौन शोषण के आरोप में घिर गया है. महिला की शिकायत पर आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला यूपी के शाहजहांपुर जिला अंतर्गत पड़ते बांदा थाना इलाके का है.
28 साल की महिला ने एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद बांदा के एसएचओ सुनील शर्मा को इस मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। शर्मा इससे पहले कलान पुलिस स्टेशन में तैनात थे। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने कहा है कि महिला ने लगभग एक महीने पहले उसके खिलाफ शिकायत की थी। एसपी ने एएसपी (ग्रामीण) अपर्णा गौतम से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, एएसपी ने बताया है कि महिला कलान पुलिस स्टेशन के एसएचओ से किसी काम के लिए मिली थी। कथित तौर पर एसएचओ ने लगभग एक महीने तक उनका यौन उत्पीड़न किया। अब सी.पी.सिंह को बांदा पुलिस स्टेशन का नया एसएचओ बनाया गया है।
Facebook Comments