विचार

उपमेंद्र की कविताएं-1, गंगा मइया यहां अब तारो हमें

Share now

गोद में तुम सदा ही खिलाती रहो, प्यार से आज तुम ही दुलारो हमें
गंगा मइया यहां अब तारो हमें, कष्ट सारे मिटाकर उबारो हमें।
मौत के बाद भी तो रहे वास्ता, तुम दिखाओ हमें स्वर्ग का रास्ता
अस्थियां, भस्म सब कुछ समर्पित करें, फिर नई जिंदगी से भला क्यों डरें
क्या पता कौन सा जन्म हमको मिले, कौन सी आत्मा फूल बनकर खिले
आस्थाएं नहीं मिट सकेंगी कभी, अंत में साथ पाते तुम्हारा सभी
पत्र मुख में पड़े हों तुलसी के जब और जल तुम पिलाकर पुकारो हमें
गंगा मइया यहां अब तारो हमें, कष्ट सारे मिटाकर उबारो हमें।
घूमते हैं यहां खूब ठग आजकल, नाम से वे तुम्हारे करते हैं छल
आज दंडित करो तुम यहां दुष्ट जो, फिर कभी भी न सज्जन असंतुष्ट हो
व्यर्थ स्नान हो जब हुआ मन मलिन, पापियों के बढ़े पाप हैं रात -दिन
कौन उद्धार उनका करेगा कहां, जो सताते रहे निर्बलों को यहां
तुम हमें दुर्दिनों से बचाती रहो, एक बच्चा समझकर निहारो हमें
गंगा मइया यहां अब तारो हमें, कष्ट सारे मिटाकर उबारो हमें।
साथ में सत्य- निष्ठा रहेगी अगर, फिर मिलेगी हमें प्यार की ही डगर
जब कदम डगमगाएं हमें थामना, नफरतों का नहीं हो कभी सामना
कर रहे माफिया अब तुम्हारा खनन, आज उनका यहां पर करो तुम दमन
लोग तुमको यहां जो प्रदूषित करें, एक दिन देखना वे तड़पकर मरें
आज वातावरण जब घिनौना हुआ, दूर उससे रखो फिर संवारो हमें
गंगा मइया यहां अब तारो हमें, कष्ट सारे मिटाकर उबारो हमें।

                -उपमेंद्र सक्सेना एड.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *