यूपी

बोकारो थर्मल पुलिस का छापा, 20 टन अवैध कोयला जब्त

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित आरमो के पंचायत के विभिन्न इलाकों में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश में कोयला के अवैध धंधा के खिलाफ बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने छापामारी कर लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयले को पुलिस के द्वारा गोविंदपुर परियोजना के प्रबंधक को सुपूर्द कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरमो पंचायत के नईबस्ती, नावाटांड, आरमो नदीधार और लुकूबाद में गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग चार टीम बनाकर एक साथ छापामारी की गयी।

छापामारी सुबह लगभग पांच बजे से लगभग तीन बजे दोपहर तक चला। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध भी किया। पुलिस ने जब्त कोयले को भाडे़ के ट्रैक्टर से लगभग 20 टन कोयला लोड़कर गोविंदपुर परियोजना प्रबंधक को सुपूर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कोयले के धंधेबाज गोविंदपुर कोलियरी से चोरी कर आरमो पंचायत के नईबस्ती, नावाटांड, आरमो नदीधार और लुकूबाद में जमाकर बाइक से बगोदर, सरिया, तिरला आदि ईंट भट्टों में ले जाकर बेचते है। इस अभियान की सूचना भी धंधेबाजों को मिल गयी थी, जिसके कारण वहां से धंधेबाज फरार हो गए थे। इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावे पीएसआई देवानंद कुमार, मिथुन मंडल, सुरेश राम, एएसआई मनोहर मंडल सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। दूसरी ओेर ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों से अवैध कोयला की तस्करी बड़े पैमानें पर की जा रही है। पेंक-नारायणपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों की संस्पेंड के बाद कोयला तस्करों की चांदी हो गयी है। अब यहां दिन के उज्जाले में ही कोयला तस्कर ट्रैक्टर में कोयला लोड़कर बरई स्थित एक फैक्ट्री में जमा करते है। इस मामले में पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा कहते है कि अवैध धंधे को लेकर पुलिस बराबर कार्रवाई करती आ रहीं हैं। सूचना मिली है कार्रवार्र की जाऐगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *