यूपी

एनएसएस की छात्राओं ने श्रमदान किया, रैली भी निकाली, पढ़ें क्यों निकाली रैली

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ l प्रधानाचार्य श्रीमती अनु पाराशरी की उपस्थिति में स्वयंसेवी छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई तथा स्वयंसेवी छात्राओं ने बड़े ही जोश के साथ विद्यालय परिसर में अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्यान को सही करने हेतु मिलजुल कर श्रमदान किया तथा क्यारियों को व्यवस्थित कर ईटों को रंगा l

मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को यह समझाया गया कि छात्राएं किसी से कम नहीं है वह अपने आप को कभी भी कमजोर ना समझे और अपने तथा अपनों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह सेआत्मनिर्भर बने l इस संदर्भ में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स भी बताए गए l


तत्पश्चात द्वितीय सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि आप अपने तथा अपने घर के आसपास हर किसी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे, हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे और और इसी से संबंधित एक विशाल रैली बिहारीपुर में निकाली गई जिसमें आसपास के लोगों को प्ले कार्ड के माध्यम से और गगनचुंबी नारों के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के दिशा निर्देशन में जागरूक किया गया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *