यूपी

Big breaking : भाजपा के नामित पार्षद ने काटी है गांव बुखारा की अवैध कॉलोनी, इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहे बीडीए के वीसी जोगिंदर सिंह

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
चंद्रपुर बिचपुरी में कॉलोनाइजरों के काले कारनामों के शिकार हुए लोगों को उजाड़ने वाले बीडीए के अधिकारी भाजपा पार्षद के काले कारनामों को संरक्षण देकर एक और चंद्रपुर बिचपुरी तैयार करने में जुटे हुए हैं. भू माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बरेली में एक भाजपा का नामित पार्षद ही पलीता लगा रहा है. उसने गांव बुखारा में रेलवे फाटक के पास एक अवैध कॉलोनी काटी और उसे बेचने के लिए मौके पर ही अपने कर्मचारी भी बिठा दिए. लगभग सात बीघा जमीन पर काटी गई इस अवैध कॉलोनी में सभासद का कर्मचारी लोगों को प्लॉट दिखाता है. अगर बात बन जाती है तो ठीक वरना सभासद के पास मोलभाव करने के लिए भेज दिया जाता है. इस पार्षद ने कॉलोनी का एक नक्शा अपने घर ही रखा हुआ है. वह घर भी प्लाटों का सौदा करता है. विपक्षी दलों के नेता इसलिए इनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाते क्योंकि कुछ विपक्षी नेता स्वयं अथवा उनके परिजन भी इसी काले कारोबार में लिप्त हैं. उन्हें डर है कि विरोध करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. यही वजह है कि वे चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं बीडीए के अधिकारी सत्ताधारी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. यही वजह है कि इस सभासद के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह ग्राहकों से यहां तक कह रहा है कि बीडीए से प्राइवेट कालोनी पास करवाने की कोई जरूरत नहीं है. आप मकान बनाओ कोई दिक्कत नहीं होगी. इस संबंध में जब बीडीए के विभागीय अधिकारी अजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात तो कही पर कार्रवाई अब तक नहीं की. शायद उन्हें इस अवैध कॉलोनी के सभी प्लॉट बिकने का इंतजार है. कॉलोनाइजर जब सभी प्लॉट बेच देगा और मासूम जनता अपने खून पसीने की कमाई इस अवैध कॉलोनी में लगा देगी तब बीडीए के अधिकारी उसी तरह जेसीबी लेकर उन्हें उजाड़ने पहुंचेंगे जिस तरह से आज चंद्रपुर बिचपुरी में लोगों को उजाड़ा जा रहा है. बहरहाल, बीडीए के अधिकारियों और नामित सभासद का गठजोड़ मिलकर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा है और छह हजार रुपये वर्ग गज के हिसाब से प्लाटों का सौदा किया जा रहा है. सरकार के नुमाइंदे ही सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं. वहीं, इस संबंध में जब बीडीए के सदस्य और भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. बहरहाल, उक्त सभासद का एक ऑडियो भी आया है जिसमें नामित सभासद अपने काले कारनामों की स्वीकारोक्ति करता सुनाई दे रहा है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *