यूपी

द वात्सल्य सेवा संस्थान बनेगा बरेली की शान : डॉ. उमेश गौतम

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी एवं सुधा टंडन कैलाश स्वरूप टंडन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ — देश बचाओ ,रक्तदान महादान को समर्पित सप्तम बसंत पंचमी महोत्सव 2021 का आयोजन बरेली नगर निगम के महापौर डॉ. उमेश गौतम के मुख्य आतिथ्य में एवं संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना की अध्यक्षता में, वात्सल्य परिवार की संस्थापक चेतना सक्सेना के संयोजन में विशिष्ट अतिथि सी.एल. शर्मा, अनिल कुमार ऐड., गुलशन आनंद, अश्वनी ओबेरॉय, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल,आचार्य गोपाल कृष्ण ठाकुर, राजेन्द्र गुलाटी, सी. ए. विनीश अरोरा,डॉ. वंदिता शर्मा,विशाल मेहरोत्रा मनीष आदि के विशिष्ट आतिथ्य में अपरान्ह 12 बजे से बरेली स्टेडियम रोड स्थित रेसिडेंसी गार्डन में द वात्सल्य सेवा संस्थान में दिव्यांगजनों के हितार्थ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम एवं अतिथियो ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति बाल कलाकार कर्णिका रस्तोगी ने की। संस्थान के दिव्यांग बच्चों की अविस्मरणीय प्रस्तुतियो ने सभी का दिल जीत लिया। अतिथियों का स्वागत अमर सिंह परमार, पार्षद शशि कांत गौतम, रचना सक्सेना, राकेश चौहान, सुधा सक्सेना, डॉ. मीनाक्षी चंद्रा, सोनी गुप्ता, राशि पाराशरी, साहिल सक्सेना, उपमेन्द्र सक्सेना ऐड., मुनीश गुप्ता, संतोष उपाध्यक्ष, नीलू त्रिपाठी, सुभाष बरेलवी, जगदीश निमिष, निधि त्रिपाठी आदि ने पीले रंग का दोशाला उड़ा कर एवं माल्यापर्ण करके किया। संचालन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने किया। संस्था परिवार की ओर से द वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना,साहिल सक्सेना एवं शिक्षिकाओं में भावना सक्सेना, रेनू सक्सेना, प्रीति सक्सेना, निधि सक्सेना, दिशा सक्सेना, संदीप कुमार, गिरीश दत्त शर्मा,इंद्रेश गुप्ता के साथ दिव्यांग बच्चों को पीला बसंती दोशाला पहनाकर, माल्यापर्ण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के साथ मंचासीन अतिथियों ने समाजसेवा शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया। संस्था परिवार की ओर से मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम को उनके जनहित में अविस्मरणीय उपलब्धियों एवं प्रयासों के लिए द ग्रेट बरेलियंस 2021 की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आगामी समय में द वात्सल्य सेवा संस्थान बरेली की शान बनेगा और पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया साथ ही संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम आयोजक डॉ. रजनीश सक्सेना को अविस्मरणीय आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर द वात्सल्य सेवा संस्थान की ओर से कार्यक्रम आयोजक डॉ. रजनीश सक्सेना को उनके जनहित में अविस्मरणीय प्रयासों के लिए बरेली कुल गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया। सहयोग अभिषेक सक्सेना, अभिषेक शर्मा, शालिनी, सोनालिका विश्वकर्मा,ऋषभ विश्वकर्मा,रितेश कुमार, शिवेन्द्र प्रताप, धीरज कुमार के साथ संस्थान परिवार का रहा। अन्त में आभार सरंक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया। इससे पूर्व उपस्थित जनों ने श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ, रक्तदान महादान के साथ दिव्यांगजनो की सेवा का संकल्प लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *