यूपी

कृषि कानूनों के विरोध और बरेली की समस्याओं को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन और बरेली वासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पार्टी की जिला इकाई विरोध प्रदर्शन किया| इसके बाद डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा| इससे पूर्व जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दामोदर स्वरूप पार्क में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो सिटी मजिस्ट्रेट खुद मौके पर पहुंच गए और मांगपत्र ले लिया.
पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव और वरिष्ठ नेता डॉक्टर मोहम्मद खालिद ने कहा कि किसी विरोधी कानूनों के खिलाफ दिल्ली आ रहे पंजाब व हरियाणा के किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है| उन पर लाठी, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़ी जा रही हैं अन्य दाताओं पर ऐसा मानवीय अत्याचार करने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है| उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है. यही लोकतंत्र की ताकत है. बड़ी से बड़ी समस्याओं को भी बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है. जन आकांक्षा के दमन और लाठीचार्ज के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है| उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का यह स्पष्ट मत है कि नए कानूनों के तहत सरकार मंडियों को छीनकर कॉर्पोरेट कंपनियों को देना चाहती है अधिकांश छोटे किसानों के पक्ष ना तो न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए लड़ने की ताकत है और ना ही वह इंटरनेट पर अपने उत्पाद का सौदा कर सकते हैं सरकार के इन तथाकथित सुधारों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई चर्चा नहीं है इससे तो किसान बस अपनी जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा इसी समाजवादी पार्टी लोहिया का आग्रह है कि इसके मद्देनजर किसानों और विपक्ष की आम सहमति के बिना बनाए गए इन कानूनों पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करें|

पार्टी के प्रवक्ता रविंदर यादव ने बताया कि जनपद बरेली में सबसे व्यस्त चौराहा चौपुला पुल पर बन रहे ओवरब्रिज की वजह से पूरे शहर में जाम की स्थिति हो गई है| जल निगम की खराब नीतियों के कारण पूरे शहर में अव्यवस्थित खुदाई की वजह से लोगों का निकलना दूभर हो गया है| इन समस्याओं से बरेली वासियों को जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए| इस मौके पर विशाल यादव, धर्मेंद्र साहू, चंद्रपाल सिंह, अशोक यादव, राशिद मेवाती, आदेश यादव, केशवचंद्र बघेल, चंद्रपाल सिंह, मलखान सिंह यादव, मसर्रत अली, शरद वीर सिंह यादव, कंचन यादव और अन्य लोग उपस्थित थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *