पंजाब

कॉविड रिस्पॉन्स टीम राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है जोकि सराहनीय है: ललित बब्बू

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

कॉविड रिस्पॉन्स टीम और सेवा भारती जालंधर की ओर से लोगों को करोना के बारे जागरूक करने के लिए चलाई गई मुहीम के तहत आज 13 वे दिन लाजपत नगर पार्क में लोगों को करोना के बारे जागरूक करने के लिए टीम के कार्यकर्ताओ की ओर से पफलेट और मास्क बाटे गए.

*भारत माता की जय,वंदे मातरम,जीतेगा भारत हारेगा करोना के नारों से गूंजा लाजपत नगर पार्क*

आज कॉविड रिस्पॉन्स टीम और सेवा भारती जालंधर की ओर से लोगों को करोंना के बारे में जागरुक करने के लिए चलाई गई मुहीम के तहत आज 13 वे दिन लाजपत नगर पार्क में लोगों को करोना के प्रति जागरुक करने के लिए टीम के कार्यकर्ताओ की ओर से पफलेट बाटे गए और लोगों को मास्क भी बाटे गए।

इस अवसर ललित बब्बू ने कहा की कॉविड रिस्पॉन्स टीम राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है,जोकि सराहनीय है ऐसे कार्य वहीं लोग कर सकते हैं जीने मातृभूमि से प्यार हो।करोना की माहामारी से बचने के लिए मास्क जरूर पहने,रात का खाना 7 बजे से पहले खाए व रात में जल्दी सोने का प्रयत्न करें। गहरा सास,अनुलोम विलोम,कपालभाती प्राणायाम का 10 से 20 मिनट नियमित अभ्यास करें।घर का बना खाना खाएं।ओर उन्होंने कहा की आधा घंटा धूप सेंकना अति आवश्यक है।प्राणवायु/ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर 10 से 40 मिनट पेट के बल लेटे रहे।सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।ललित बब्बू ने कहा की यह हमारे धैर्य की परीक्षा है और कहा की करोना की जंग को जीतने के लिए हमे मिलकर काम करना है।इस अवसर पर गौतम कुकरेजा,ललित बब्बू,नरेश अरोड़ा,संजीव राठौर,सूरज,ऋषभ व अन्य।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *