झारखण्ड

माओवादी साजिश विफल, 20 किलो का लैंड माइन बरामद

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन 
बेरमो के बोकारो थर्मल-कुरपनिया मुख्य सड़क के एक नंबर पुलिया के नीचे से पुलिस ने 20 किलो का लैैंडमाइन बरामद किया है। लैैंड माइन बरामद होने की सूचना मिलने पर मौके पर बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा पहुंचे और सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता की मदद से लैंड माइन को डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है माओवादी कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पुलिया के नीचे लगाया गया था। माओवादियों की इस साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिया के नीचे लैंड माइन लगा हुआ है। जिसके बाद गांधीनगर थाना और सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की जवान बोकारो थर्मल-कुरपनिया मुख्य सड़क पर खोजी कुत्ता पेपर बाॅय पर पहुंची, उनके साथ बोकारो से बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंची। लगभग डेढ घंटे के खोज के बाद सीआरपीएफ व पुलिस ने लैंंड माइन को पुलिया से बरामद कर लिया। पुलिया से लैैंड माइन को निकालने के बाद डिफ्यूज कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस अभियान में बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, सीआरपीएफ के नारायण बिलई, सर्किल इंस्पेक्टर गंजेद्र पांडेय, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि सुबह बारूद बारें में सूचना मिली थी। खासमहल परियोजना के पास बोकारो थर्मल जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे एक बारूदी सुरंग रखा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना और सीआरपीएफ ने पहुंचकर जांच की और लैंड माइन बरामद कर लिया। नक्सलियों ने लगाया था या फिर किसी दूसरे ने लगाया था, इसकी जांच की जा रही है। खासमहल का पूरा इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। पहले भी यहां कई बार नक्सली हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। कई जवानों की मौत भी हो चुकी है। इस इलाके में गश्ती में पुलिस काफी सतर्कता बरतती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *