यूपी

निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प में 177 लोगों को जनहित में वैक्सीन लगाई गई 

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी जी के बरेली प्रेमनगर धर्मकांटा स्थित आवास पर जनहित में निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जहाँ आज 18 वर्ष से 45 वर्ष के 177 लोगों को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एवं स्टाफ के सक्रिय सहयोग से वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर आयोजक डॉ. दिनेश जौहरी एवं राहुल जौहरी ने उपस्थित लोगों को दो ग़ज़ दूरी मास्क है जरूरी के प्रति जागरूक करते हुए जनहित में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की साथ ही वैक्सीन लगवाने से होने वाले हितों पर चर्चा करते हुए लोगों से वैक्सीन को प्राथमिकता देने एवं लगवाने के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी, राहुल जौहरी,भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ.के एम अरोरा, डॉ. रजनीश सक्सेना, डॉ. मुरली मनोहर अग्रवाल, रितेश पाठक,अवधेश गंगवार,पूर्व पार्षद चमन सक्सेना,अरुण कुमार, उमेश बाजपेई, उदय यादव, निशा यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त में आभार श्रीमती प्रतिभा जौहरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रजनीश सक्सेना ने बताया कि कल दिनांक 15/06/2021 को 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 2 बजे तक ,बरेली धर्म कांटा स्थित डॉ. दिनेश जौहरी जी के आवास पर जन हित में किया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *