हरियाणा

कूड़े से बायो डीजल बनाएगी सोहना नगर परिषद

Share now

सोहना, संजय राघव 

सोहना नगरपरिषद विभाग कूड़े से बायो डीजल बनाएगी। जिसके लिए परिषद ने हरी झंडी दे दी है। तथा उक्त योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 3 एकड़ भूमि लीज पर दिए जाने की सिफारिश कर दी है। उक्त योजना एजी डॉटर कंपनी संचालित करेगी। उक्त आशय का प्रस्ताव मंगलवार को परिषद बोर्ड ने पारित कर दिया है। जिसकी मंजूरी सभी पार्षदों ने एकमत होकर दे दी है।

मंगलवार को परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई है। उक्त बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्य भार संभालेंगे। बैठक की अध्यक्षता परिषद चेयरपर्सन विभा खटाना द्वारा की गई। जिसमें सभी चयनित व मनोनीत पार्षदों ने हिस्सा लिया। आयोजित बैठक में तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। जिसमें पहला प्रस्ताव कोरोना काल में परिषद द्वारा खरीदे उपकरण व सेनेटाइजर के समस्त खर्चों पर सभी पार्षदों ने एक मत होकर सर्वसम्मति की मोहर लगा दी है। उक्त काल में परिषद ने कई कार्य किये थे। दूसरे प्रस्ताव के तहत परिषद ने एजी डॉटर कंपनी को 3 एकड़ भूमि लीज पर दे दी है। जिसको सभी पार्षदों ने स्वीकार कर लिया है। उक्त कंपनी कस्बे में बायो डीजल प्लांट लगाएगी। तथा समस्त कूड़े को समाप्त करेगी। इसके अलावा बैठक में कस्बे में बने फायर स्टेशन व अम्बेडकर भवन की जमीन की एवज में जमीन देने के प्रस्ताव को भी स्वीकार करके मंजूरी दे दी गई है। उक्त अंतिम बैठक परिषद सभागार में सम्पन्न हुई जो कई घण्टे तक चली। बैठक में परिषद चेयरपर्सन विभा खटाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि समाज का ही अंग होता है। जिसको समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल कराना चाहिए। उन्होंने सभी पार्षदों को समाजसेवा में जुट जाने का आहवान किया है। इस अवसर पर परिषद वाईस चेयरपर्सन पंकज सिंगला, पार्षद डॉक्टर सतीश तंवर, नगेश मुखी, राजेन्द्र बागड़ी, विक्की लठ, अनिल, वेदकला शर्मा, मुकेश सैनी, रेखा, मीना आदि के अलावा परिषद कार्यकारी अधिकारी सन्दीप मलिक, परिषद अभियंता प्रवीण राघव, म्यूनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान आदि अधिकारीगण भी मौजूद थे।

कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
परिषद की आयोजित अंतिम बैठक के पश्चात परिषद विभाग द्वारा कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। जिनमें दर्जन भर संस्थाएं व निजी लोग शामिल थे जिनको सम्मानित पत्र दिया गया। जिनमें शिव कुंड जरूरत की रसोई, हिल टाउन टीम, गुरुद्वारा सिंह सभा, उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेडकर युवा संगठन, ओम मानव सेवा समिति, युवा एकता भारत, लायंस क्लब आदि शामिल हैं। जिनकी चेयरपर्सन विभा खटाना ने सम्मानित पत्र सौंपा। वहीं कई संस्थाओं को परिषद ने नकार डाला है जिनको सम्मान देने से वंचित रखा गया है। जिन्होंने कोरोना काल में काफी कार्य किये थे। जिनके प्रतिनिधियों ने मनमानी का आरोप भी लगाया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *