देश

कॉलोनियों को तोड़फोड़ को लेकर गुस्साए लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन

Share now

सोहना, संजय राघव
वन विभाग द्वारा सोहना की करीब 6 कालोनियों को दिए गए तोड़फोड़ के नोटिस के बाद आज सैकड़ों लोगों ने अग्रसेन चौक से प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय में नारे लगाते हुए पहुंचे ।एसडीएम के कार्यालय में मौजूद ना होने पर गुस्साए लोग एसडीम के कार्यालय के सामने जाकर बैठ गए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया व कहा कि जब तक एसडीएम आकर ज्ञापन नहीं लेंगे जब तक वह अपनी जगह से नहीं हटेंगे ।गौरतलब है कि तोड़फोड़ को लेकर सोमवार को सोहना में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था इस महापंचायत के माध्यम से लोगों ने अधिकारियों को इस ज्ञापन के लिए पहले ही सूचित कर दिया था लेकिन उसके बाद अधिकारियों के कार्यालय में मौजूद न होने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया.
वन विभाग द्वारा सोहना की 6 कॉलोनियों को तोड़फोड़ के नोटिस दिए जाने के विरोध में हजारों लोगों ने कस्बे से प्रदर्शन करते हुए सोहना एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देना था सही प्रदर्शनकारी सोहना एसडीएम कार्यालय में पहुंचे तो वहां से एसडीम महोदय ऑफिस में नहीं मिली ।जिस कारण गुस्साए लोग कार्यालय के सामने धरना जमा कर बैठ गए ।सोहना कीआई टी आई कॉलोनी ,पहाड़ कालोनी , पीर कालोनी , देवीलाल रोड , श्री शिव कुण्ड एरिया व ठाकुर वाडा मे वन विभाग द्वाराआवासीय मकानों को पी एल पी ए -1980 व भारतीय वन अधिनियम 1927 की उल्लंघना बता कर , मकानों को अवैध घोषित कर मकान मालिकों को नोटिस देकर उन्हें ख़ाली करने का फरमान जारी कर दिया है , जिसके तहत नोटिस मिलने के सात दिनों के अन्दर घर मकान ख़ाली करने होगे ! इसको लेकर सोहना में पूरी तरह से नागरिकों में खलबली मची हुई है.
इन्हीं नोटिस ओं के विरोध में हजारों की संख्या में नागरिक अग्रसेन पार्क में इकट्ठा हुए वहां से एक विशाल जुलूस का रूप लेकर कस्बे के बाजारों मैं अपना रोष प्रदर्शन किया नागरिकों ने बताया कि शायद 2 वर्षों से यह कालोनियां बसी हुई है वन विभाग के गलत पैमाइश की वजह से लोगों को घरों से बेघर किया जा रहा है उन्होंने सरकार से अपील की के इस मामले को शीघ्र ही संज्ञान में लेकर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास करें.

दो घंटे बाद ऑफिस में पहुंची एसडीएम

कार्यालय के सामने नागरिकों के बैठ जाने के बाद जब यह खबर सोना एसडीएम को मिली तो करीब 2 घंटे बाद वह किसी मीटिंग से आकर लोगों से मिली वह ज्ञापन लिया दिया

महिला हुई बेहोश
इस प्रदर्शन में जब लोग एसडीएम ऑफिस पहुचे तोएसडीएम के ऑफिस में नही होने पर धरने पैट बैठी महिला बेहोश हो गई लोगो ने उसे पानी पिलाया तब जा कर वह होस में आई

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *