नीरज सिसौदिया, सैफई
समाजवादी पार्टी के बरेली महानगर के पूर्व अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी रविवार को सैफई पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं जताईं.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को सोमवार को हरिद्वार में गंगा नदी में प्रभावित किया जाएगा.
परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता जी के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान के जरिये देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अखिलेश यादव परिवार के तमाम सदस्यों के साथ सड़क मार्ग से हरिद्वार के गंगा घाट पहुंचेंगे, जहां पर विधि-विधान और पूजन के माध्यम से नेताजी की अतिथियों का गंगा में प्रवाहित करेंगे.
बता दें कि इससे पहले नेताजी के निधन के दिन भी वे मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे थे.