यूपी

गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही ज्योति का हौसला बढ़ाने पहुंचे पूर्व डिप्टी मेयर और प्रसपा महानगर अध्यक्ष डा. खालिद, पढ़ें क्या कहा?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
करेली के गरीब परिवारों के नौनिहालों को शिक्षित कर रही बीएससी की छात्रा ज्योति सिंह का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. मो. खालिद बच्चों की कक्षा में पहुंचे.

 

उन्होंने ज्योति सिंह द्वारा किए जा रहे इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि ज्योति उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो युवा रास्ते से भटक जाते हैं. उन्होंने कहा कि ज्योति न सिर्फ खुद शिक्षा के दीप जला रही है बल्कि समाज को एक दिशा देने का भी काम कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को ज्योति की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग देना चाहिए.


इस दौरान डा. खालिद ने टेस्ट में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया. साथ ही उन बच्चों को आगे बढ़ने और दिल लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही डा. खालिद ने उन विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया जो विद्यार्थी पुरस्कार हासिल नहीं कर सके थे. डा. खालिद ने कहा कि जो बच्चे आज पुरस्कार हासिल नहीं कर सके हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. वे सभी पूरी तन्मयता से मेहनत करें और अगले टेस्ट में अव्वल आएं.
इस अवसर पर ज्योति सिंह के सहयोगी सैरफ अंसारी, बच्चे किरन, काजल, शगुन, शिवानी, पूनम, नेहा, आशा, चांदनी आदि मौजूद रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *