यूपी

नंदेली सहित आधा दर्जन गांवों में नसीम अहमद ने मचाई धूम, सत्ताधारियों को दिया झटका, जानिये कैसे?

Share now

नीरज सिसौदिया, बहेड़ी

सपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद का विधानसभा क्षेत्र के गांव नंदेली में जा़ेरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से उन्हे काफी प्यार मिल रहा है और जनता के इस प्यार का जवाब वह क्षेत्र में विकास कार्य कराकर देंगे। नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में पूंजिपति हावी हैं और अपराध की घटना चरम पर पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी का साथ देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें ताकि प्रदेश की हालत सुधर सके।
रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचे सपा नेता नसीम अहमद का नंदेली, भुडिया कलौनी के रम्पुरा आदि ग्रामवासियों ने स्वागत किया। नंदेली के ग्रामीण नसीम अहमद को मोटर साइकिलो से जुलूस की शक्ल में गांव लेकर पहुंचे और वहां पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा नेता नसीम अहमद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से किसानों की हालत और भी खराब हो गई है। प्रदेश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है और शहरों के नाम बदलकर जनता के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरों के नाम बदलने से प्रदेश का विकास होने वाला नही है। क्षेत्र की जनता से उन्हे काफी प्यार मिल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वह भारी मतों के साथ विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कराएंगे। उन्हाेंने लोगों से आने वाले चुनाव में सपा सरकार बनाने के लिए योगदान देने का आहवान किया।

सपा नेता नसीम अहमद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा मोदी जी अपने मन की बात तो करते हैं पर किसानों और बेरोजगार नौजवानों के मन की बात क्यों नहीं करते‌ है।

ये लोग हुए सपा में शामिल

कार्यक्रम के दौरान दर्जनो लोगों ने समाजवादी पार्टी में आस्था दिखाते हुए नसीम अहमद के नेतृत्व में सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान ज़ीशान खान प्रधान नदेली,मो शाह हाजी जी,मो रफीक,अहमद बख्श, अली खान, कैलाश चंद्र, छोटे खान, नउक्का खान, इस्लाम नबी,फरमूद अहमद,लईक अहमद,मल्लू सेठ,राशिद खान,पप्पू लाल,राशिद,अलीम,मुज़फ्फर अली,मो नवी,मुनब्बर शाह,हज़रत अली,इमरान,प्रमोद कुमार, मो खान, एहसान खान,नवी अहमद,शफी अहमद,मो नईम,मो फईम,मो दानिश, अमर सिंह,नवी अहमद खालू, शब्बीर अहमद,इकराम खान, दिलबाग सिंह, राजवीर सिंह, चौधरी राजू सिंह, चौधरी मनदीप सिंह, इरफान, यूनुस खान,नवी शेर खान,सरवर शाह, मुन्ने खान,राजपाल,करन सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह, इकरार अहमद,फारूक,भूपराम ग्राम रम्पुरा के चौधरी सत्यवीर सिंह, चौधरी कुलवीर सिंह, चौधरी हरपाल सिंह प्रदीप सिंह, चौधरी तेजा सिंह, चौधरी प्रशांत सिंह, चौधरी अर्जुन सिंह,रोशन लाल दिवाकर, चौधरी विक्की सिंह, चौधरी स्वर्ग वीर सिंह, चौधरी प्रतीक सिंह, आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी जॉइन की अंत मे सपा नेता नसीम अहमद ने सभी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया व 2022 में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *