नीरज सिसौदिया, बरेली
नवरात्र पर किसी भी प्रकार का जलसंकट आम जनता को न झेलना पड़े इसके लिए भाजपा पार्षद और बरेली-रामपुर स्थानीय निकाय सीट से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नगर निगम की सीमा में पड़ने वाले प्रत्येक धार्मिक स्थल पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने लिखा कि दिनांक 7 अक्टूबर 2021 से हिंदू पर्व नवरात्रि यानी माता रानी के व्रत प्रारंभ हो रहे हैं. प्रत्येक हिंदू जनमानस को इस पावन पर्व पर पूजा अर्चना करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, साथ ही साथ समय अनुरूप पेयजल आपूर्ति व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे, यह भी नितांत अनिवार्य है.साथ ही साथ उन्होंने नगर आयुक्त से निवेदन किया है कि पेयजल आपूर्ति किन्हीं भी परिस्थितियों में प्रातः 5:00 बजे से तथा शाम को 5:00 बजे से निर्विवाद रूप से सुचारू रूप से आमजन को उपलब्ध हो. इसमें कोई व्यवस्था में ढील न रहे. यदि कहीं विद्युत अव्यवस्था के कारण कोई व्यवस्था में परेशानी होती है तो जनरेटर और डीजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो. बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसकी प्रतिलिपि महापौर डा. उमेश गौतम को भी भेजी गई है.
