बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
सीसीएल खासमहल परियोजना में संजय उद्योग कंपनी के द्वारा किया जा रहा आउटसोर्सिंग कार्य में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग को गुरूवार को अनिश्चिकालीन प्रर्दशन करते हुए धरना में बैठ़ गए। इसके पहले परियोजना में काम चल रहें संजय उद्योग कंपनी का काम बंद करा दिया गया। इस प्रर्दशन में बेरमो और नावाडीह के ग्रामीण भी शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग कंपनी विस्थापितों को नजर अंदाज कर रहीं है। 16 दिन पूर्व कंपनी को सूचित किया था की कंपनी में यहां के स्थानीय विस्थापितों को रोजगार दिया जाए, परंतु इस पर कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी पहल नहीं की गयी। अंततः विवश होकर आज ग्रामीणों ने कंपनी का काम को बंद करा दिया। काम को बंद कराने के पश्चात कंपनी के प्रतिनिधियों व अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता सफल हुई। कंपनी के द्वारा आंदोलनकारियों की मांग को पूरा करने के लिए 7 दिन का समय लिखित रूप में मांगा गया, परंतु आंदोलनकारियों के द्वारा 15 दिन का समय देते हुए यह कहा गया कि अगर अगर इस बार कंपनी ने विस्थापितों को छलने और ठगने का काम किया तो 15 दिन के बाद कंपनी का संपूर्ण रुप से उत्पादन बंद करवा दिया जाएगा। जिसका जिम्मेदार कंपनी प्रबंधन होगा। इस आंदोलन में डुमरी विस प्रभारी यशोदा देवी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, सुरेश महतो, सचिव खगेश्वर रजक, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिसरीलाल महतो, उपाध्यक्ष अजय कुमार मंडल, सीताराम उर्फ बादल महतो, फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, विक्की कुमार, पप्पू सिंह, शंकर गिरी, पुष्पा प्रवीण, पुष्प लता देवी, आशा खारवाल, संतोष उजागर, बिरेंद्र महतो उर्फ बीरू, परमेश्वर तूरी, बबलू गिरी, छोटू कुमार, सागर तुरी, रिजवान अहमद, विष्णु गोप, मोहन महतो और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष विस्थापित मौजूद थे।
Facebook Comments