यूपी

विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह 28 को, जुटेंगे बरेली मण्डल के साथ देश-प्रदेश के चित्रांश परिवारों के युवक-युवतियां

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

कायस्थ समाज के हितों एवं समाज की वैवाहिक समस्याओं के समाधान के लिये पिछले 16 वर्षो से अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, देश व समाजहित में, विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक करती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से चित्रांश समाज के अब तक हजारों युवक-युवतियाँ परिणय सूत्र में बंध चुके है। इस भव्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात अंकिता ग्रुप ऑफ कम्पनीज नई दिल्ली के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा होंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, शहर विधायक व महासभा के प्रदेश संरक्षक डॉ0 अरूण कुमार एवं जी इंटरटेनमेंट मुम्बई के अध्यक्ष राहुल जौहरी होंगे। कार्यक्रम के संयोजक राकेश सक्सेना (जिलाध्यक्ष/प्रभारी पश्चिमी उ.प्र.) व डा. रजनीश सक्सेना (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा सहसंयोजक गोविन्द सक्सेना एडवोकेट (मण्डल अध्यक्ष), अनूप कुमार सक्सेना (महामंत्री), रिंकेश सौरखिया (कोषाध्यक्ष) होंगे।
यह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भांति शहर विधायक व प्रदेश संरक्षक डॉ0 अरूण कुमार के संरक्षण में संपन्न होगा। उपरोक्त जानकारी मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना व डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, नैनीताल रोड, बरेली के प्रांगण में पूर्व वर्षों की भांति भव्य स्तरीय कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न होगा जहॉ प्रथम सत्र में भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना, द्वीप प्रज्जवलन , मां सरस्वती वन्दना , भगवान चित्रगुप्त जी की वन्दना से शुरुआत होगी तथा अतिथियों के स्वागत के उपरान्त चित्रांश स्मारिका का विमोचन किया जायेगा और मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के दमन के साथ श्री गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओं-देश बचाओं का संकल्प दिलाया जायेगा। द्वितीय सत्र में वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। तृतीय सत्र में वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अंतर्गत युवक-युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया जायेगा तथा चतुर्थ सत्र में लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर शहर विधायक व प्रदेश संरक्षक डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि तृतीय सत्र में वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कायस्थ युवक-युवतियां मंच पर आकर बेबाकी से अपना परिचय देंगे। इस दौरान जो रिश्ते तय होंगे उनका विवाह महासभाा परिवार द्वारा कराया जायेगा। अन्त में भगवान चित्रगुप्त जी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। परिचय सम्मेलन में गुजरात , हरियाणा , मुम्बई, झांसी, उत्तराखंड , मध्य प्रदेश, फैजाबाद, उन्नाव , इलाहाबाद, जयपुर, राजस्थान, दिल्ली आदि के साथ उत्तर प्रदेश व बरेली जिले के चित्रांश युवक युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं साथ ही इनके सम्मिलित होने से महासभा परिवार अपने उद्देश्यों में सफल रहेगा। चित्रांश स्मारिका में चित्रांश युवक युवतियों के लगभग 300 रंगीन बायोडाटा फोटोसहित प्रकाशित किये जायेंगे, जिसमें देश व प्रदेश के साथ बरेली मण्डल के चित्रांश परिवारों के बायोडाटा होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहाँ कायस्थ समाज की युवा पीढी को दहेज रहित विवाह के लिये प्रोत्साहित करना, महिलाओं व बहू-बेटियों को समाज में उचित स्थान दिलाना, साथ ही सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गंगा बचाओ, गाय बचाओं- देश बचाओ, स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन आदि के प्रति जागरूक कर महासभा के अभियान को सार्थक करना है।
इस वृहद स्तरीय आयोजन में कार्यक्रम स्थल पर लगभग आठ से दस हजार चित्रांश परिवारों के सम्मिलित होने की सम्भावना है तथा वृहद स्तरीय पण्डाल में प्रेस गैलरी, वी.आईपी. गैलरी आदि के साथ उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की जायेगी एवं दोपहर को भोजन की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के अंतर्गत नियमों का पालन अनिवार्य रुप से किया जायेगा।
मनोहर भूषण इंटर कॉलेज बरेली के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश संरक्षक एवं नगर विधायक डॉ0 अरूण कुमार, संयोजक/जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, संयोजक/वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, महामन्त्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष विकास चित्रांश, उपाध्यक्ष रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, रवि सक्सेना, संदीप सक्सेना ‘गुड्डू’, प्रवीण सक्सेना, महिला संभाग जिलाध्यक्ष ममता जौहरी, प्रभारी महिला संभाग श्रीमती प्रतिभा जौहरी,शिखा सक्सेना, मीनाक्षी जौहरी, शिला सक्सेना , पूनम सक्सेना, नीतू जौहरी, अभिजीत कुमार, समीर राज, विमल सक्सेना, प्रीति सक्सेना,सचिन भारतीय आदि ने बरेली शहर के चित्रांश परिवारों से आपस एकजुटता को मजबूत करने का आवाहन करते हुये आगामी 28 नवम्बर, 2021 को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, नैनीताल रोड, बरेली के प्रांगण में होने वाले 16वें विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *