यूपी

दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया कौशल

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

भारत विकास परिषद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक- शाखा, बरेली( प्रांतीय संयोजक- एस. के. कपूर द्वारा स्थापित शाखा) के तत्वावधान में स्थानीय वात्सल्य सेवा केंद्र, रेजीडेंसी गार्डन, स्टेडियम रोड पर शारीरिक एवं मानसिक विकलांग/मन्दबुद्धि बच्चों की चित्रकला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाखा के संरक्षक आनंद गौतम के सानिध्य एवं संस्था की उपाध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश यदुवंशी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदेमातरम् से हुआ।


कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को उनकी उत्कृष्ट एवं मनमोहक प्रस्तुति हेतु संरक्षक आनंद गौतम, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड., उपाध्यक्षा डॉ दीक्षा सक्सेना एवं सोशल मीडिया प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता,पवन अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, राजेश्वरी अत्रि,शरद बास,अनुराग अग्रवाल आदि ने स्कूल बैग एवं अन्य उपहारों से पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम पुरस्कार- तनुष्का, द्वितीय पुरस्कार- उदित ,तृतीय पुरस्कार वर्धन को मिला। सांत्वना पुरस्कार जहान्वी एवं अपूर्वी ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि रोहिलखण्ड मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश यदुवंशी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था के पदाधिकारियों/सदस्यों ने उत्तरीय एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर केंद्र की संचालिका श्रीमती चेतना सक्सेना ने संस्था के प्रांतीय संयोजक व शाखा संस्थापक एस. के. कपूर की प्रशंसा करते हुए वात्सल्य केंद्र में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों सहित सर्व श्री पवन अग्रवाल, श्रीमती राजेश्वरी अत्रि, शरद बॉस, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल व अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।दिव्यांग बच्चों के कला कौशल की सबने भूरि भूरि प्रसंशा की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *