यूपी

जरूरतमंदों की मदद को पीआरकेएस एवं प्रयास रेवो का सराहनीय प्रयास, कुष्ठ आश्रमों में जाकर बांटे वस्त्र

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
कहते हैं दुनिया बदलने का सफर लाखों मीलों का है, अगर हम चंद कदमों का फासला भी तय कर लें तो हजारों बेबसों के चेहरे पर मुस्कान की वजह बन सकते हैं। कुछ ऐसा ही प्रयास कर रही है बरेली की एक संस्था। इस संस्था का नाम प्रयास रेवो है। संस्था से जुड़े लोग रक्तदान शिविर से लेकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में तो अपनी सहभागिता निभाते ही हैं, जरूरतमंदों की मदद के लिए वस्त्र वितरण का कार्य भी लंबे समय से कर रहे हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने आज पीआरकेएस के साथ मिलकर वस्त्र वितरित किए। इसके तहत गर्म कपड़े, शॉल, कंबल, टोपी, मोजे आदि वितरित किए गए।


सबसे पहले संस्था की टीम रामगंगा स्थित आरसीसी नगर कुष्ठ आश्रम गई। वहां वस्त्र वितरित किए। इसके बाद राधाकृष्ण कुष्ठ आश्रम एवं विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में वस्त्र बांटे।


वस्त्र वितरण कार्य में विनय कुमार चतुर्वेदी, भावेश कुमार, पंकज दत्त भट्ट, राजीव रंजन, रितेश्वर, सुदर्शन, सचिन, अर्जुन, प्रिय चंदन तथा अरुण का विशेष सहयोग रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *