यूपी

पहले चरण के मतदान ने बता दिया है कि गर्मी किसकी उतर रही है : अतुल कपूर

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान का पहला चरण समाप्‍त हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होना है। ऐसे में बरेली महानगर में कौन सी पार्टी को विजय मिलेगी और कौन पराजित होगा, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस संबंध में जब युवा भाजपा नेता और पूर्व उपसभापति अतुल कपूर से बात की गई तो वह भाजपा की जीत का दावा करते नजर आए। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान का उदाहरण देते हुए अतुल कपूर ने कहा कि योगी जी ने पहले ही कहा था कि मई-जून में शिमला बना दूंगा। पहले चरण के मतदान ने भी यह साबित कर दिया है कि गर्मी किसकी उतर रही है। विपक्षी दल थोड़ा सब्र करें। दूसरे चरण के लिए बरेली में जो मतदान होना है वह भी विपक्षियों की जमीन हकीकत सबके सामने लाकर रख देगा। महानगर की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है।
124 शहर विधानसभा और 125 बरेली कैंट विधानसभा सीटों पर भजपा उम्‍मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। कैंट में भाजपा प्रत्‍याशी संजीव अग्रवाल को मिल रहे भारी जनसमर्थन ने विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं। उस पर योगी आदित्‍यनाथ का रोड शो सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। शहर विधानभा सीट पर डा. अरुण कुमार भारी मतों से जीत दर्ज कराने जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि जनता का पूरा रुझान भाजपा की ओर है। उसने विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है। जनता प्रदेश में विकासवादी सरकार चाहती है न कि माफिया और गुंडों की सरकार। यही वजह है कि प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और योगी आदित्‍यनाथ एक बार फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे। विपक्षी दलों की गर्मी अब उतरने लगी है और निश्चित तौर पर मई-जून में उनकी सारी गर्मी उतर जाएगी और यहीं उनके लिए शिमला बन जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *