यूपी

मुख्यमंत्री चन्नी के विवादित बयान पर पंजाब के प्रवासियों ने फूंका चन्नी का पुतला

Share now

यूपी एवं बिहार के लोगो को बाहर का रास्ता दिखने वाली कांग्रेस सरकार को कमल के फूल का बटन दबा देगे जवाब:जनार्दन झा

कांग्रेस ने सदैव देश को तोड़ने की बात की इसलिए लोगो ने देश को कांग्रेस मुक्त बना दिया अब पंजाब की बारी है:किशनलाल शर्मा

जालंधर:( )17/02/22 कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यूपी एवं बिहार के लोगो पर किए विवादित बयान के बाद देश भर के प्रवासी लोगो का गुस्सा फूट रहा है।आज सामाजिक प्रवासी सभा की और से जनार्धन झा की अध्य्क्षता में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका गया।इस अवसर पर जनार्धन झा ने कहा कि ऐसे बयान से कांग्रेस की नीति साफ दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कांग्रेस ने सदा वोटो लेने के लिए देश को तोड़ फुट डालो राज्य करो कि नीति अपनाई है।उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा भाई को भाई से लडाने की राजनीति की है।उन्होंने कहा कांग्रेस के राज में 84 के सिख विरोधी दंगों को कोई बुला नही सकता।उन्होंने कहा यूपी एवं बिहार के लोगो को बाहर का रास्ता दिखने वाली कांग्रेस सरकार को कमल के फूल का बटन दबा जवाब दिया जाएगा।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है उन्होंने कहा दिल्ली से लेकर जम्मू तक कांग्रेस भारत एक नही देखना चाहती।उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग जब यूपी एवं बिहार में जाते है तो ऐसी विवादित टिप्पणी पंजाबियों के खिलाफ करते है और पंजाब में पंजाबियों को लुभाने के लिए यूपी एवं बिहार से अपनी रोजी रोटी कमाने आए लोगो पर कर रही है।उन्होंने कहा देश के क्रांतिकारी वीरो ने अपने प्राण किसी एक प्रदेश के लिए नही भारत माँ के लिए दिए थे।उन्होंने कहा देश को जाति एवं धर्म के नाम लड़ाने वाली कांग्रेस को लोग कमल के फूल का बटन दबा जवाब देंगे।उन्होंने कहा कांग्रेस कभी भारत वासियों को 84 के सिख दंगे, 370 धारा, राम मंदिर के नाम पर तोडने के कोशिश की लेकिन वह जब इस नीति में कामजाब नही हुए तो उन्होंने हर राज्य में प्रवासियों को बांटने की राजनीति शुरू कर दी।उन्होंने कहा इसलिए लोगो ने देश को कांग्रेस मुक्त बना दिया अब पंजाब की बारी है।

इस अवसर पर नवीन कुमार,संजीव कुमार,रिंकू,शंकर कुमार,लंबोदर झा,जयशंकर लाल,सनी,शंकर, चिंटू,पिंकी,सुजाता,ऋतु,नीतू,रीना,शालु, अन्य मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *