बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि काले शासनादेश दिनांक 11-01-19 का जिन्न प्रदेश के एक लाख से अधिक स्कूलों की मान्यता समाप्त करने हेतु बाहर निकाल लिया गया है और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों को स्थाई मान्यता हेतु आवेदन करने के नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है जिस के अनुसार स्कूलों को काले शासनादेश की शर्तें पूर्ण करनी है और उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी मान्यता आहरित कर स्कूलों को बन्द करा दिया जाये गा।
समिति ने असहयोग आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है जिसके अनुसार प्रदेश का कोई भी स्कूल स्थाई मान्यता हेतु आवेदन नहीं करेगा क्योंकि उनकी कक्षा आठ तक की मान्यतायें स्थाई प्रवृत्ति की हैं और कोई भी शासनादेश निर्गमन की तिथि से बाद के लाभार्थियों पर लागू होता है और उससे लाभ प्राप्त वर्ग के लाभार्थियों के लाभ नहीं छीने जा सकते।
यदि विभाग प्रदेश के एक लाख से अधिक स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दस लाख से अधिक शिक्षकों को बेरोजगार करना चाहें तो उसे स्कूल संचालक व शिक्षक स्वीकार नहीं करेंगे। एक करोड़ से अधिक बच्चों की शिक्षा प्रदेश सरकार उसके संसाधनों से सुचारु रूप से जारी नहीं रख पाये गी।
बेसिक शिक्षा समिति उक्त शासनादेश को मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू न करने की मांग आन्दोलनों, धरने, ज्ञापनों व प्रदर्शनों के माध्यम से पिछले तीन वर्षों से लगातार करती आ रही है। अब यदि समिति की मांग नहीं मानी गई तो स्कूल संचालक अभिभावकों को साथ लेकर वृहद आन्दोलन करेंगे।
जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो- 9219196917
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, बरेली सियासत की सीढ़ियां कदमों की आहट भी भांप लेती हैं. जो पहले आया वही मंजिल के फासले तय कर लेगा यह तय नहीं होता पर जिसने मजबूती से कदम बढ़ाया मंजिल हमेशा उसी के कदमों के नीचे होती है. फिर चाहे वह कोई दिग्गज हो या नौजवान. 124 बरेली शहर और 125 […]
नीरज सिसौदिया, बरेली आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ व प्रयास रेवो के संयुक्त तत्वाधान में 18वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन एन ई आर वर्कशाप,इज्जतनगर के मुख्य द्वार पर किया गया ,जिसका शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के द्वारा मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी,डाॅ.चौधरी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी नीतू महानगर अध्यक्ष कांग्रेस के अजय शुक्ला,डॉ मनु […]
नीरज सिसौदिया, बरेली एसबीआई वरिष्ठ नागरिक समूह प्रतियोगिता में अशोक टंडन ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, रघुकुल तिलक ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, जय जय हिंदी बरेली मंडल समूह में गीतांजलि वार्ष्णेय इफको बरेली प्रथम और रामपुर के रवि प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे. वहीं हेल्थ इज […]