दिल्ली

हमसफर एक्‍सप्रेस सहित कई रद ट्रेनें बहाल, कई ट्रेनों का रूट बदला, पढ़ें कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
रेलवे ने हमसफर सहित कई रद की गई ट्रेनें बहाल करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकार दीपक कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे, रेलगाड़ी संख्‍या 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक राजस्‍थान हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा निम्‍नानुसार बहाल की जा रही है।
22985 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस दिनॉंक 05.03.2022 से प्रत्‍येक शनिवार को उदयपुर सिटी से रात्रि 11.25 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला पहुँचेगी। वापसी दिशा में 22986 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस दिनॉंक 06.03.2022 से प्रत्‍येक रविवार को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से सांय 04.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन प्रात: 04.30 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी मावली, चन्‍देरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर तथा अलवर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहेरगी।
वहीं, रंगिया मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्व में दिनॉंक 27.02.2022 को निरस्‍त अधिसूचित की गई 15655 कामाख्‍या-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस को बहाल कर बारास्‍ता कामाख्‍या-रंगिया-न्यूबोगाईगॉंव परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा ।
वहीं, पश्चिम रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के चलते दिनॉंक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19224 जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता जोधपुर-भीलड़ी-पतन-
महेसाणा होकर जब‍कि दिनॉंक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19223 अहमदाबाद -जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता महेसाणा -पतन-भीलडी-जोधपुर होकर चलाया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *