नीरज सिसौदिया, बरेली
आज सीता की रसोई परिवार द्वारा एक विशाल कपड़ा, जूते खिलोने वितरण और विशाल खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर किया गया । सीता की रसोई के सेवादार अनुराग मेहरोत्रा ने बताया यह शिविर डॉक्टर राघवेन्द्र शर्मा और संजीव अग्रवाल के प्रथम बार विधायक बनने की खुशी के उपलक्ष्य में किया गया । सीता की रसोई के प्रमुख सेवादार प्रभात अग्रवाल ने बताया कि सीता की रसोई का यह विशाल शिविर का आयोजन जरूरतमंद लोगों के लिये होली के उपलक्ष्य में किया गया। इस शिविर में जरूरत मन लोगो के इस शिविर का फायदा उठाया ।
सीता की रसोई के सेवादार विजय बाटला जी ने बताया कि इस शिविर में गरीब बच्चो को होली की पिचकारी गुलाल का निशुल्क वितरण सीता की रसोई परिवार द्वारा किया गया । इस अवसर पर सीता की रसोई के सेवादार प्रभात अग्रवाल जी, सुभाष जी, विजय बाटला जी, अनुराग मेहरोत्रा जी, राजा चावला जी, प्रतिभा अग्रवाल , कल्पना टंडन, अमित जी आदि लोग उपस्थित रहे। सीता की रसोई का अगला शिविर 27 मार्च को ग्रीन पार्क गेट पर लगेगा।