इंटरव्यू

यह जनता के विश्‍वास की जीत है, अपनी हर समस्या में जनता मुझे अपने बीच पाएगी, पढ़ें नवनिर्वाचित कैंट विधायक संजीव अग्रवाल का एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली कैंट के नवनिर्वाचित विधायक संजीव अग्रवाल राजनीति का उभरता हुआ सितारा हैं। पहली ही बार में चुनाव जीतकर उन्‍होंने खुद को साबित करने के साथ ही उन दिग्‍गज सियासतदानों के मुंह पर भी ताला लगा दिया है जो उनकी जीत को लेकर आशंकित थे। संजीव अग्रवाल की जीत कई मायनों में अहम मानी जा रही है। एक दिग्‍गज राजनेता को पटखनी देकर संजीव अग्रवाल ने बरेली की सियासत में राजनीति का नया सूर्योदय कर दिखाया है। संजीव अग्रवाल के राजनीतिक सूर्योदय के साथ ही कुछ सियासी दिग्‍गजों की राजनीति का सूर्यास्‍त भी शुरू हो चुका है। संजीव अग्रवाल की जीत उन सियासतदानों के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है जो पार्टी में हाशिये पर कर दिए गए थे। इस जीत का श्रेय संजीव अग्रवाल किसे देते हैं? उनकी जीत का क्‍या मूल मंत्र रहा? उनके नाम की चर्चा मंत्री पद को लेकर भी हो रही है, इस बारे में संजीव अग्रवाल का क्‍या कहना है? विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं क्‍या हैं? उक्‍त मुद्दों पर संजीव अग्रवाल ने अपने विचार साझा करते हुए इस जीत को मोदी-योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं, कार्यकर्ताओं और जनता के विश्‍वास की जीत बताया।

इंडिया टाइम 24 से बातचीत करते संजीव अग्रवाल। साथ हैं पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा व अन्य।

इंडिया टाइम 24 के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘मैं अपनी जीत का श्रेय देवतुल्‍य समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों और मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को देता हूं। हमारी सरकार ने ऐतिहासिक प्राचीन और सांसकृतिक धरोहरों को संजोने, संवारने और भव्‍य स्‍वरूप देने का काम किया है। जनता के लिए लाभकारी योजनाएं लाने का काम किया है। प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है।’
विधायक बनने के बाद संजीव अग्रवाल की प्राथमिकताएं क्‍या होंगी, पूछने पर वह कहते हैं, ‘उत्‍तर प्रदेश में जो योजनाएं चल रही थीं, जो कार्य किए जा रहे थे उन्‍हीं को दोगुनी गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता को उन सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।’
जीत के बाद कैंट विधानसभा की जनता के लिए संदेश देते हुए उन्‍होंने कहा कि हमारी कैंट विधानसभा क्षेत्र की सम्‍मानित और संभ्रांत जनता का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्‍वागत करता हूं, उनको सादर प्रणाम, नमन करते हुए उनके चरणों में वंदन करता हूं। यह जीत उनकी जीत है, उनके विश्‍वास की जीत है और यह जीत मैं उन्‍हें समर्पित करता हूं। मैं उनसे यह वादा करता हूं कि उनके विश्‍वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। हर समय जनसमस्‍याओं और अन्‍य समस्‍याओं को लेकर विधानसभा क्षेत्रवासी मुझे अपने बीच में पाएंगे। संजीव अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। संजीव अग्रवाल का इस संबंध में क्‍या कहना है, पूछने पर वह कहते हैं कि हमारे यहां चर्चाओं से मंत्री पद नहीं मिलता, यह शीर्ष नेतृत्‍व तय करता है।
बहरहाल, सरकार का गठन और नए मंत्रिमंडल की घोषणा होली के बाद होनी है। उसके बाद ही यह स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि मंत्री पद बरेली के हिस्‍से में आता है अथवा नहीं?

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *