पंजाब

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फांसी दिलाने वालों के वंशजों को देशवासी कभी माफ़ नहीं करेंगे : किशनलाल शर्मा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

जन जाग्रति मंच की तरफ से शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव का शहीदी दिवस पर एक शाम क्रांतिकारी वीरो के नाम बाबा बालक नाथ मंदिर किशनपुरा में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभ आरंभ देश भक्ति का गीत प्रणाम है ऊना वीरा नू जीना ने धर्म ते शीश कटाए ने गाकर किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिलाने वालों के वंशो को देश का नौजवान कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि उनको फांसी उस समय के कुछ नेताओं की सहमति से उनके राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए दी गई है और कहा कि शहीदों के त्याग तपस्या की बदौलत हिंदोस्तान को आजादी मिली है।किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब क्रांतिकारी वीरों की धरती है जहा स्वार्थी नेताओं की बदौलत पंजाब को जवानी नशा खोरी की दलदल में फस चुकी है और कहा की पंजाब को नशा मुक्त और भारष्टाचार मुक्त राजनीति करने वाले नही राष्ट्रनीति पर चलने वाले ही कर सकते है।इस अवसर पर मास्टर बहादुर सिंह चढ़ा ने कहा की आज समय की मांग है कि देश का युवा वर्ग क्रांतिकारी वीरों को जीवनियां पढ़ कर राष्ट्रहित के कार्य में जुट जाए और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए एक जुट हो जाए।इस अवसर पर मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा की मंच का लक्ष्य राष्ट्रहित के लिए कार्य करना है।इस अवसर पर बालकृष्ण बाली डाक्टर विनीत शर्मा,दीपक कालिया,मनोज टंडन,पवन लूथरा,नरेश हैप्पी,किरणदीप सिंह रंधावा,अमरीक सिंह बिरदी,शिव कुमार दुगाल,संदीप तोमर,नवीन भल्ला,रमेश कुमार ,केशव कुमार,राजेश कुमार,हैप्पी शर्मा,संजय प्रशार,पप्पू सिंह,गुरदेव सिंह देवी,गुरदीप औलख,हरदीप सिंह राजू, आदि सभी ने भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *