झारखण्ड

वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह शुभारंभ : लाइव डेमो से दिया सुरक्षा का संदेश

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के भूमिगत खदान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह शुभारंभ ध्वाजारोहण कर और सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। दिवंगत श्रमिकों को खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गयी। सीसीएल के सुरक्षा विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आकस्मिक दुर्घटना पर बचाव की जानकारी दी गयी। यहां प्रोजेक्ट ऑफिसर (रांची) के मांजी ने कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोविंदपुर परियोजना अन्य परियोजनाओं से बेहतर है। जरुरत है हमें सुरक्षा नियमों का पालन करने की।

खनन कार्य में तकनीक के कुशल प्रयोग और व्यक्तिगत सजगता से ‘शून्य क्षति दक्षता’ का लक्ष्य संभव है। खान की सुरक्षा की जिम्मेवारी अधिकारी के अलावा कर्मियों की भी है। कहा कि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करें। उत्पादन में कमी या वृद्धि हो सकता है, लेकिन दुर्घटना में जान गंवाने से जीवन वापस नहीं हो सकता है। हम सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण में काम करते हुए स्वस्थ भाव से उत्पादन व उत्पादकता के लक्ष्य को प्राप्त करते आए हैं। यूसीडब्लूयू के महामंत्री सह सेफ्टी सलाहकार बोर्ड के सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि परियोजना के कामगार सुरक्षा के प्रति काफी सजग हैं। यही कारण है परियोजना के कामगार सुरक्षित हैं। उत्पादन के साथ सुरक्षा भी कंपनी की अहम प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी कर्मठ कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया। सभी ने खान दुर्घटना शून्य करने का संकल्प लिया। समारोह में खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने कहा कि गोविंदपुर एकलौता भूमिगत खदान बचा है। सफलता पूर्वक काम किया जा रहा है। देश की सेवा में तत्पर है। इसका श्रेय कर्मियों के साथ अधिकारियों को भी जाता है। इसी योगदान के कारण यह स्वर्णिम पल मना रहे हैं। सीसीएल की तकनीकी व प्रबन्धकीय क्षमता को रेखांकित क़रते हुए एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से भारी मशीनों (एचईएमएम) और इसके परिचालन तथा खनन क्षेत्र में हो रहे नवाचार को प्रदर्शित किया गया। जिसका अतिथियों ने निरीक्षण भी किया। इंडियन स्कूल के बच्चों ने जहां स्वागत खान व राष्ट्रगान प्रस्तुत किए। परियोजना के दर्जनों कामगारों को सम्मानित किया गया। यहां पर सीसीएल के अधिकारी परशुराम नायक, केके वशिष्ठ, सत्येंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार मंडल, मनीष कुमार, बीपी सिंह, एलबी सिंह, एसके झा, टीके मिश्रा, डॉ. नीतिन कुमार, शिक्षिका सुनीता सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि रामेश्वर साव, मेघलाल महतो, बीएन महतो, रामेश्वर साव, विकास कुमार सिंह, राजकुमार साव, हेमलाल महतो, अरुण चौधरी बुधन साव, यूसुफ अंसारी, अरीमार दास, माला कुमारी, शनिचर मुडा, श्रीराम सेवक, इतवारी रजक, पार्वती देवी, नसीब परवेज, तुलसी गोप, विशेषवर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.

Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *