हरियाणा

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट व एनएसक्यूएफ की ओर से दी टूल किट

Share now

सोहना, संजय राघव

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरचंद पुर में टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल इंदु बाला ने बताया कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट व एनएसक्यूएफ की ओर से टूल किट वितरण कार्यक्रम एक बहुत अच्छा प्रयास है। । उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से भविष्य में बच्चे स्वयं आजीविका काम सकेंगे। प्रिंसीपल ने कहा कि आत्म निर्भर बनाने की सरकार की यह योजना सराहनीय है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्किल डेवलपमेंट की ओर से स्किल इंडिया की दिशा मे हरियाणा सरकार की ओर से यह सफल कोशिश है ताकि स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बच्चे अपने पांव पर खड़े हो सके।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की यह कोशिश पूरे देश के लिए अनुकरणीय रहेगी।एस एम सी के प्रधान सुंदर ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर छात्रो को टूलकिट प्रदान करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की और से डिजिटल एजुकेशन में बड़ी पहल के तौर पर लाखों छात्र छात्राओं को टैबलेट्स वितरित किए गए। इसी कड़ी में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हजारों वोकेशनल स्टूडेंट्स को टूलकिट देकर कौशल अधिगम में निपुण बनाया जाएगा, ताकि बच्चे आत्मनिर्भर बन सके और स्वयं अपना रोजगार चुन सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय पूर्व सरपंच ज्ञानी मास्टर देवेंद्र मनोज रेखा यादव हरि दर्शन सुमेश मास्टर दिनेश कुमार राकेश का मुख्य योगदान रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *