देश

चोरी के 3 बाइक के साथ 1 कथित चोर गिरफ्तार

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से पिछले दिनों हुई दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का उद्भेदन बोकारो थर्मल पुलिस ने कर लिया है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लालचौक से कथित बाइक चोर चंद्रदेव हेम्ब्रम को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर थाना क्षेत्र से चोरी हुई तीन बाइक को बरामद कर लिया गया है। चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है। कथित बाइक चोर चंद्रदेव हेम्ब्रम को गुरूवार को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि विक्रांत मुंडा, अमित कुमार, आशीष कुमार, सअनि अनुप सिंह, बिनोद मुंडा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कुड़ी जंगल के अवैध सुरंगों में दर्जनों बाइक छपाकर रखें है धंधेबाज : सूत्रों का कहना है पलामु पंचायत के कुड़ी जंगल में कोयला निकालने के लिए धंधेबाजों के द्वारा बनायी अवैध सुरंगों में पुलिसिया कार्रवाई के डर से दर्जनों बाइक छपाकर रखें है। ऊपरघाट के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बाइक बरामदगी को लेकर चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमिया, कथारा, बेरमो सहित रामगढ़ की पुलिस छापामारी कर रहीं है। पुलिस बढ़ती तपिश के कारण चोरों ने चोरी के बाइकों को सुरंगों में छुपा दिया है। इसकी सूचना पुलिस को भी है। लेकिन लगातार हो रहीं बारिश के कारण अभियान में परेशानी हो रहीं है।
सरगना बिटू तुरी है फरार : बाइक चोर गिरोह के सरगना बिटू तुरी फरार है। गिरोह के एक सदस्य कंचन मुंडा को चंद्रपुरा पुलिस ने 6 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और महेंद्र मुंडा तेनुघाट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरगना बिटू तुरी की गिरफ्तारी के लिए लगतार छापामारी की जा रहीं है। उसके गिरफ्तारी से पुलिस को डेढ़ चोरी के बाइक बरामद होने की सूचना है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *