झारखण्ड

सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा क्लब : विवेक चौधरी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ऑफ बोकारो थर्मल शाखा का 33 वां स्थापना दिवस समारोह सह चार्टर नाईट का आयोजन शनिवार की रात्रि स्थानीय डीवीसी ऑफिसर्स क्लब में किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्लब के 322ए जिला पाल विवेक चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा का स्थापना 10 सितंबर 1990 को हुआ था। क्लब की ओर से बोकारो थर्मल में अनेकों सामाजिक कार्य किया जा रहा हैं। अभी तक लगभग 50 हजार पौधारोपण, रक्तदान शिविर, मधुमेह व रक्तचाप शिविर, नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के अलावे जरूरतमंद गरीबों की सेवा में सदैव क्लब के मेंबर तत्पर रहते हैं। बोकारो थर्मल शाखा के सबसे पुराने आजीवन सदस्य योगेंद्र गिरी को क्लब का रीढ़ बताया तथा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दिए तथा इसी तरह आने वाले दिनों में भी बेहतर सामाजिक कार्य करने को कहा। कहा कि 322ए के अंतर्गत लायंस क्लब के 95 वे शाखाएं हैं।
शिकागो से शुरू हुआ यह क्लब फिलहाल विश्व के 208 देशों में काम कर रही है। क्लब में साढ़े चौदह लाख सदस्य है। क्लब के सदस्यों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। कहा कि क्लब में सेवा करने का काफी अवसर प्राप्त होता है। इसलिए सही मायने में समाज सेवा करने वालों को क्लब से जुड़कर सेवा करने की जरूरत है। लायंस क्लब से जुड़े सदस्यों को समाज सेवा के लिए नई ऊर्जा का संचार करते हुए भविष्य में और भी निष्ठा एवं मेहनत से लोकहित में भलाई का कार्य करने का आहृवान किए। क्लब सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रेणी भूमिका निभा रहे हैं। समाज सेवा करने व मानवता धर्म का पालन करने व समाज के कमजोर वंचित लोगों तक पहुंचकर उनके लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को राष्ट्रध्वज के सम्मान की शपथ दिलायी गयी। क्लब के वरीष्ठ सदस्य योगेंद्र गिरी, विनोद भाटिया को लायंस क्लब का बैच लगाकर सम्मानित किया। एसके लाल को लायंस क्लब ऑफ बोकारो थर्मल शाखा का बतौर अध्यक्ष बनाया गया एवं उन्हें शपथ दिलायी गयी। क्लब के द्वारा बोकारो थर्मल के केन्द्रीय विद्यालय, कार्मेल स्कूल, कार्मेल उच्च विद्यालय, संत पॉल मॉडर्न स्कूल, डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय सहित कथारा डीएवी स्कूल, स्वांग डीएवी स्कूल एवं गोमिया पिट्स मॉडर्न स्कूल के बच्चों के बीच हुए प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र एवं छात्राओं के पुरस्कृत किए गए। इस अवसर पर पूर्व जिलापाल राजीव लोचन, केबिनेट सचिव प्रकाश सिंह, रीजनल चेयर पर्सन दिनेश पूड़ी, दीपक उड़ानी, मदन मोहन, योगेंद्र गिरी उर्फ बाबूलाल गिरी, प्रकाश ठक्कर, प्रभाकर जुनेजा, विनोद भाटिया, धर्म सिंह, पीपी श्रीवास्तव, टीएन सिंह, यूके नायर, गणपति पासवान, निलेश एक्का, एसडी सिंह, जीपी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *