नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गिरोह के तीन शार्प शूटर्स ने पुलिस टीम पर ही गोलियां बरसा दीं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गई थी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में नवीन, मनोज और करमबीर शामिल हैं. तीनों की उम्र तीस वर्ष से कम है और वे सभी हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने करीब चार बजे बरवाला-बवाना मार्ग पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा लेकिन सरेंडर करने की जगह आरोपियों ने पुलिस पर ही गोलियां बरसा दीं. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गोल्डी बराड़ पिछले काफी समय से कनाडा में रह रहा है और सिग्नल ऐप के जरिए वह उक्त तीनों आरोपियों से सीधे संपर्क कर रहा था. पुलिस ने कहा कि तीनों हरियाणा के गुड़गांव के झारसा में हथियारों के बल कर शराब की एक दुकान पर कब्जा करने के मामले में वांछित चल रहे थे। इनके पास से तीन पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किए गए हैं.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली आदर्श नगर निगम विद्यालय के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय विभाग संघचालक डॉ सतीश मखीजा, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जत्थेदार अवतार सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंदर सिंह और क्षेत्रीय निगम पार्षद गरिमा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर गरिमा गुप्ता […]
नई दिल्ली। भारत और वियतनाम अब एक दूसरे का सहयोग रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम के प्रेसिडेंट के साथ हुई मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने तथा रक्षा एवं व्यापार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने पर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर सीलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन फ्लॉप शो साबित हुआ। आम आदमी पार्टी द्वारा व्यापारियों के समर्थन में पिछले काफी दिनों से इस प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी। यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग की ओर से किया […]