रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद और सिने तारिका जया प्रदा को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरार घोषित किया है। न्यायाधीश शोभित बंसल ने अगली सुनवाई के लिए छह मार्च नियत की है। जया को एक माह के अंदर हाजिर कराने के एसपी रामपुर को आदेश दिए गए हैं। बार बार गैर जमानती वारंट जारी होने और अपने पते पर नहीं मिलने के कारण एमपी एमएलए न्यायालय ने जयाप्रदा को फरार घोषित करते हुये पुलिस अधीक्षक को टीम गठित कर फिल्म अभिनेत्री को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं। इससे पहले एसपी की टीम जया प्रदा के दिल्ली बम्बई के कई ठिकानों पर तलाश चुकी है। कोटर् ने नाराजगी जताते हुए फिर जया प्रदा को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जया प्रदा के खिलाफ बार बार नॉन बेलएबल वारंट जारी हो चुके हैं। अब उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 की कार्यवाही के तहत फरार घोषित किया है। जया प्रदा पर वर्ष 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले विचाराधीन हैं। जिले के स्वार थाने के गांव नूरपुर में जया प्रदा ने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट-34 स्वार डा. नीरज कुमार पराशरी ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई लगातार एमपी- एमपीएल कोटर् (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ही दूसरा मामला भी दर्ज है। उनके खिलाफ केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जया प्रदा के दोनों मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोटर् (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
Related Articles
पेट्रोल व डीजल की महंगाई बढ़ने पर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
Share nowसोहना, संजय राघव लगातार डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस यूथ विंग ने सोहना के बाजारों में जमकर प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने घोड़ा गाड़ी में स्कूटर को रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों […]
अंजुम फिरदौस ने शुरू किया सभाओं का सिलसिला, पहले दिन पहुंचे सुभाष नगर
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली 125 कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार इंजीनियर अनीस अहमद द्वारा कैंप कार्यालय खोलने और वोट बनवाने का अभियान शुरू करने के बाद अन्य दावेदारों में भी खलबली मच गई है. इंजीनियर अनीस की देखा देखी अब अन्य दावेदार भी सभा करने और वोट बनवाने में […]
पार्टी के पार्षदों एवं पूर्व पदाधिकारियों के साथ विधायक अता उर रहमान और इं. अनीस अहमद खां ने की चाय पर चर्चा
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली शहर में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। साथ ही सदस्यता अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पूर्व मंत्री व बहेड़ी विधायक अता उर रहमान एवं वरिष्ठ सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां ने पार्टी नेताओं के साथ चाय […]