रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद और सिने तारिका जया प्रदा को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरार घोषित किया है। न्यायाधीश शोभित बंसल ने अगली सुनवाई के लिए छह मार्च नियत की है। जया को एक माह के अंदर हाजिर कराने के एसपी रामपुर को आदेश दिए गए हैं। बार बार गैर जमानती वारंट जारी होने और अपने पते पर नहीं मिलने के कारण एमपी एमएलए न्यायालय ने जयाप्रदा को फरार घोषित करते हुये पुलिस अधीक्षक को टीम गठित कर फिल्म अभिनेत्री को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं। इससे पहले एसपी की टीम जया प्रदा के दिल्ली बम्बई के कई ठिकानों पर तलाश चुकी है। कोटर् ने नाराजगी जताते हुए फिर जया प्रदा को हाजिर कराने के आदेश दिए हैं। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जया प्रदा के खिलाफ बार बार नॉन बेलएबल वारंट जारी हो चुके हैं। अब उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 की कार्यवाही के तहत फरार घोषित किया है। जया प्रदा पर वर्ष 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले विचाराधीन हैं। जिले के स्वार थाने के गांव नूरपुर में जया प्रदा ने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट-34 स्वार डा. नीरज कुमार पराशरी ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई लगातार एमपी- एमपीएल कोटर् (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ही दूसरा मामला भी दर्ज है। उनके खिलाफ केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जया प्रदा के दोनों मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोटर् (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
Related Articles
लेखपालों ने किया प्रदर्शन
Share nowविकास द्विवेदी, बहराइच उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर तहसील मुख्यालय बहराइच में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी मांगों के समर्थन में समस्त लेखपालों ने शानदार उपस्थित दर्ज कराते हुए धरना/प्रदर्शन किया. तदुपरान्त माननीय मुख्यसचिव महोदय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय बहराइच को दिया गया। धरना […]
सांसदों एवं विधान मण्डल सदस्यों को ठेंगे पर रखते हैं यूपी के अफसर, सरकार से शिकायत, कसा शिकंजा
Share nowआशीष सिंह, लखनऊ राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को सांसदों एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा शासन एवं जनपद स्तर पर भेजे गए पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश जारी किए है। संसदीय शिष्टाचार एवं पत्राचार कार्यान्वयन अनुभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सांसदों […]
जनता बोली- दस साल तक बाकरगंज के लोगों को बेवकूफ बनाते रहे पूर्व मेयर तोमर, उमेश गौतम ने हल कराई समस्या, पढ़ें क्या है मामला?
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली मेयर डा. उमेश गौतम की कार्यशैली पूर्व मेयर आईएस तोमर के लिए मुश्किलों का सबब बनती जा रही है। जिस तरह से उमेश गौतम एक के बाद एक जनसमस्याओं का निवारण करने में जुटे हैं उसने यह साबित कर दिया है कि उक्त समस्याओं का समाधान पहले भी हो सकता था […]