हरियाणा

भाजपा को बड़ा झटका, सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

चंडीगढ़/नई दिल्ली। हिसार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को ‘अपरिहार्य राजनीतिक कारणों’ से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। बृजेंद्र सिंह, भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की घोषणा की और इसके बाद वह नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे और पार्टी में शामिल हुए। बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, मुकुल वासनिक और दीपक बाबरिया भी खरगे के आवास पर मौजूद थे। बृजेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैंने अपरिहार्य राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा का अवसर देने के लिए मैं पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “मैंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। मैं हिसार के लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे सांसद के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करने और उनकी मांगों को उठाने का मौका दिया। जनसेवा की जिस प्रतिबद्धता के साथ मैं आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आया हूं, वह जारी रहेगी।” कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने “कुछ राजनीतिक कारणों से कुछ समय से पैदा हो रही बेचैनी के कारण” भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “असहजता मुख्य रूप से वैचारिक मुद्दों को लेकर थी और मैं किसानों की समस्याओं, अग्निवीर योजना से संबंधित मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के साथ व्यवहार जैसे कई मुद्दों पर सहमत नहीं था।” उन्होंने कहा, ”भाजपा में मेरी बेचैनी के पीछे भाजपा-जजपा गठबंधन भी एक बड़ा कारण था।” बृजेंद्र सिंह ने पार्टी में स्वागत करने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि नौकरशाह से नेता बने सिंह का हिसार से पार्टी का उम्मीदवार बनना तय माना जा रहा है। ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी लोकसभा चुनाव में हिसार सीट जननायक जनता पार्टी (जजपा) को मिलेगी, जिसके चलते भाजपा उन्हें हिसार की जगह किसी और सीट से उम्मीदवार बनाएगी। माकन ने कहा कि कांग्रेस को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। माकन ने कहा कि इनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी अगले कुछ दिन में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष माकन ने कहा, “चौधरी बीरेंद्र सिंह ने (हमें) बताया है कि वह एक जनसभा के दौरान पार्टी में शामिल होंगे।” प्रशासनिक अधिकारी से नेता बने बृजेंद्र सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार सीट पर जीत हासिल की थी। जजपा के दुष्यंत चौटाला और उस समय कांग्रेस में रहे भव्य बिश्नोई को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। बृजेंद्र सिंह, जाट नेता सर छोटू राम के प्रपौत्र हैं। पिछले साल अक्टूबर में बीरेंद्र सिंह ने भाजपा को एक तरह से चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि अगर पार्टी ने जजपा के साथ अपना गठबंधन जारी रखा तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जजपा हरियाणा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत से पीछे रहने के बाद जजपा ने भाजपा को समर्थन दिया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *