बिहार

मोदी के ‘मुजरा’ पर ओवैसी ने जमकर धोया, कह- डिस्को, भांगड़ा, भरत नाट्यम कर रहे प्रधानमंत्री, पढ़ें और क्या-क्या कहा?

Share now

पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मुजरा’ टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी डिस्को, भांगड़ा, भरत नाट्यम कर रहे हैं। हैदराबाद के सांसद बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री को इस प्रकार की भाषा इस्तेमाल करनी चाहिए? क्या मोदी सोचते हैं कि हमारे मुंह में जबान नहीं है? बहुत बोल सकते हैं हम। आपके आरएसएस के इतिहास को बयान कर सकते हैं हम।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पिछले तीन साल से चीन भारत की लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है। मोदी जी आप उस चीन को नहीं हटा रहे हैं। तो क्या आप चीन के साथ डिस्को डांस कर रहे थे?’ ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘धर्म संसद में मुसलमानों, विशेषकर हमारी माताओं और बहनों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन मोदी उनके साथ भांगडा कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग बुलडोजर चला रहे हैं और मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की बात कर रहे हैं, आप उनके साथ भरत नाट्यम कर रहे हैं मोदी जी।” एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘‘अब जब मोदी यह कह रहे हैं कि उनकी उत्पत्ति जैविक नहीं हैं, तो मुझे आशंका है कि वह इंसान हैं कि भी नहीं। कह रहे हैं कि ऊपर वाले ने खास मकसद के लिए उन्हें पैदा किया है। यकीनन आपका मकसद एक ही है। अच्छे दिन से 15 लाख रुपये, फिर चैकीदार और चौकीदार के बाद कह रहे हैं मैं खुद ही भगवान हूं।” उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि अवाम का सेवक होता है वह अवाम से बड़ा नहीं होता है। अब देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं मैं भारत से बडा हूं और मुझे उपर वाले ने खास मकसद के लिए पैदा किया। आपने सब मकसद पूरा कर लिया। गरीबों को और गरीब कर दिया। नौजवान भटक रहा है नौकरी के लिए।” ओवैसी ने ‘‘कश्मीर फाइल्स” और ‘‘केरल स्टोरी” जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माताओं पर भी निशाना साधा और हिटलर के प्रचार तंत्र से उनकी तुलना की। उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के मन में मेरे जैसे लोगों के प्रति नफरत भरकर उन्हें लामबंद किया जा रहा है। लोगों को हमारी दाढ़ी और लिबास से डराया जाता है। उन्हें मस्जिदें और मीनारें बुराई की निशानी के तौर पर दिखाई जाती हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि पुराने दिनों में उन्हीं मस्जिदों से ब्रिटिश शासन के खिलाफ जिहाद का आह्वान किया गया था और जिन्ना के पैगाम को ठुकराया गया था।” हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘मोदी कहते हैं कि वह अपने अगले कार्यकाल में समान नागरिक संहिता लाएंगे। यह भाजपा शासित उत्तराखंड में जो हुआ है उसका एक राष्ट्रव्यापी दोहराव होगा जहां निकाह को मान्यता नहीं दी जा रही है और मुसलमानों को विशेष विवाह अधिनियम का सहारा लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।” ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में ‘‘केवल दो मुसलमानों को मैदान में उतारने” और राजद के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद की दो बेटियों को टिकट देने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की। प्रसाद के बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने उन पर बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष ‘‘नीतीश कुमार जितना ही दोषी” होने का आरोप लगाया। सीवान जिले की एक घटना को याद करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘जब सात साल के लड़के को जेल भेजा गया था तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे और उन्होंने बच्चे की मां की अपील के बावजूद हस्तक्षेप नहीं किया ताकि बच्चे को रिमांड होम भेजा जाए।” सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के शव को ‘‘उनके पैतृक स्थान पर दफनाने की अनुमति नहीं देने” और माफिया-नेता अतीक अहमद की हत्या का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजद की ठंडी प्रतिक्रिया रही लेकिन लालू प्रसाद के परिवार के किसी सदस्य को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता है तो उस समय वह आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि तेजस्वी की पार्टी बिहार में भाजपा को नहीं रोक सकती। वे एआईएमआईएम पर मुस्लिम वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाते हैं ताकि उसके पास जो भी राजनीतिक पूंजी बची है उसे वह सुरक्षित रख सके। मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि हम बिहार में लंबी पारी खेलने जा रहे हैं।” ओवैसी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने पांच (विधानसभा) सीटें जीतीं और राजद ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर हमारे चार विधायकों को खरीद लिया। लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में हम वापसी करेंगे।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *