देश

समंदर के किनारे खड़ी करते थे विदेशी लड़कियां, इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, विदेशी लड़कियां गिरफ्तार, पढ़ें किस-किस देश की हैं कॉल गर्ल?

Share now

पणजी। गोवा पुलिस ने शनिवार को देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया और इस अफ्रीकी देश की दो महिलाओं को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि इस मामले में युगांडा के नागरिक जोजो नाकिंटू (31) को मंड्रेम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि वहां (युगांडा) की दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा, ”युगांडा की एक महिला द्वारा अपने देश के दूतावास में की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। इस शिकायत में उसने देह व्यापार की जानकारी दी थी। स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘एआरजेड’ भी इस कार्रवाई में शामिल था। गोवा के आतिथ्य क्षेत्र में नौकरी दिलाने का वादा करके युगांडा की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और ‘एकल’ माताओं को गोवा लाया गया था और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया।” कौशल ने बताया, ”यहां लाए जाने के बाद उनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए और महिलाओं को हिंसा की धमकी देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया। आरोपी ‘एस्कॉर्ट वेबसाइट’ के जरिए ऑनलाइन देह व्यापार गिरोह चलाते थे और ग्राहकों को लुभाने के लिए इन महिलाओं को समुद्र तट पर खड़ा करते थे।” उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *