दिल्ली

राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरा, दो छात्राएं डूबकर मर गईं, पढ़ें क्या-क्या हुआ?

Share now

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर की एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्र लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बेसमेंट में पानी भरा हुआ था।” अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं का शव घटनास्थल से बरामद किया गया। हालांकि, दो छात्र अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अब भी जारी है। बेसमेंट में पानी कैसे भरा इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि छात्राएं आखिरकार बेसमेंट में क्या कर रही थीं? क्या बेसमेंट में कोचिंग क्लास ली जा रही थी। अगर ऐसा किया जा रहा था तो यह कानूनी रूप से अवैध है। इस मामले में कोचिंग संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। एक सवाल यह भी उठता है कि आखिर 12 फीट पानी भरने का पता किसी को क्याें नहीं चल सका। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस तलाश कर रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *