देश

दबंग बॉस लेडी चंद्रिका चौहान के रोल में वापसी कर रही हैं नौशीन अली सरदार जबकि प्रिया ठाकुर एक मासूम जज़्बाती और प्यारी वसुधा सोलंकी के रूप में निभाने जा रही हैं अपना पहला लीड रोल

Share now

पूजा सामंत, मुंबई

 अपने खास फीडबैक मेकैनिज़्म ‘हमारा परिवार‘ के जरिए बेहद करीब से दर्शकों के दिलों की आवाज सुनते हुए, ज़ी टीवी अपने कार्यक्रमों को आज के दर्शकों की पसंद के हिसाब से ढाल रहा है। दर्शकों से मिलीं ऐसी ही ढेर सारी प्रतिक्रियाओं से जन्मा है वसुधा, एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो इससे पहले भारतीय टेलीविजन पर कभी नहीं दिखाया गया। इस दिलचस्प कहानी में दो ऐसी औरतों का बड़ा अनोखा रिश्ता है, जिनकी दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। फिर दोनों के रास्ते आपस में टकराते हैं जिससे विचारों, आदतों और सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमियों का भी टकराव होता है। यह भारतीय टेलीविजन की किसी भी कहानी से बिल्कुल अलग है। अरविंद बबल प्रोडक्शंस के निर्माण में बना वसुधा आगामी 16 सितंबर से ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होगा।

इस शो में नौशीन अली सरदार, चंद्रिका सिंह चौहान के दमदार रोल में नजर आएंगी, एक ऐसी महिला जिनकी लोग बहुत इज्जत भी करते हैं और जिनसे डरते भी हैं। अपने दम पर अपना वजूद बनाने वालीं उदयपुर की चंद्रिका अपने खुद के बनाए सख्त नियमों के साथ अपने बिज़नेस का साम्राज्य चलाती हैं। वो इंसाफ पसंद करती हैं और सही बात के हक में खड़ी रहती हैं। वो एक नेक महिला हैं लेकिन कभी किसी दबाव के आगे नहीं झुकतीं। चंद्रिका किसी भी तरह की नाफरमानी बर्दाश्त नहीं करतीं और ये चाहती हैं कि उनके बनाए अनुशासन और नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, जिन्हें वो सफलता का आधार मानती हैं। वो जज़्बातों से ज्यादा नियमों को अहमियत देती हैं और बड़ी दबंग महिला हैं, जिन्होंने बहुत इज्जत कमाई है। दूसरी ओर, प्रिया ठाकुर, वसुधा के किरदार में अपना पहला लीड रोल निभाने जा रही हैं। वसुधा एक मासूम, बेपरवाह लड़की है जो शहरी ज़िंदगी की कठिनाइयों से अनजान है। एक विश्वास करने वाले दिल के साथ वो लोगों की अच्छाइयों में यकीन रखती है। और इसी यकीन के साथ वसुधा चंद्रिका को प्रभावित करने की कोशिश करती है जिससे वो अक्सर मुश्किल में पड़ जाती है, और इन दोनों अलग-अलग इंसानों के बीच एक बड़ा दिलचस्प और जबर्दस्त समीकरण बनता है। इन दोनों अलग-अलग व्यक्तित्वों का आपसी टकराव इस कहानी को बेहद दिलचस्प बना देता है।

इधर अभिषेक शर्मा, देवांश सिंह चौहान का लीड रोल निभा रहे हैं जो चौहान परिवार का एक आदर्श बेटा है। उसमें अपने मां-बाप की कुछ सबसे अच्छी खूबियां हैं – अपने पिता की नेकदिली और अपनी मां का अनुशासन। वो अपनी मां की बहुत इज़्ज़त करता है और मानता है कि लोगों को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए। ये कहानी बताती है कि दो औरतें, जो आग और पानी की मालूम होती हैं, और जिनमें कुछ भी एक जैसा नहीं है, किस तरह एक साथ आती हैं और बड़े हैरान कर देने वाले तरीकों से एक दूसरे की जिं़दगी पर असर डालती हैं।

ज़ी टीवी के चीफ चैनल ऑफिसर मंगेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इससे पहले हमने इसी साल ‘हमारा परिवार‘ के जरिए अपने दर्शकों की पसंद जानने का एक खास अभियान शुरू किया। यह दर्शकों के मन की बात सुनने के लिए एक डायरेक्ट लाइन है। इसने हमें ऐसी कहानियां बुनने के लिए बढ़ावा दिया, जो उनकी बदलती पसंद और उम्मीदों पर खरी उतरती हैं। ऐसा ही एक शो है वसुधा, जो इस समय चल रहे हमारे कार्यक्रमों में एक नया नज़रिया लेकर आई है। वसुधा दो ऐसी औरतों के आपसी टकराव की कहानी है जिनकी दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं – एक अनुशासन की परंपरा में गहराई से समाई है और दूसरी ज़रा बेपरवाह हैं लेकिन उम्मीदों से भरा नजरिया रखती है। हमें यकीन है कि उमंग और ज़िद की इस दिल छू लेने वाली कहानी के साथ वसुधा हमारे कार्यक्रमों का एक नया और दिलचस्प चेहरा दिखाएगी। दूरदृष्टि रखने वाले अरविंद बबल के साथ हमारी साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि ये कहानी हमारे दर्शकों को आकर्षित करेगी क्योंकि यह ज़ी टीवी के शानदार कार्यक्रमों के साथ बखूबी जुड़ती है।‘‘

प्रोड्सर अरविंद बब्बल ने कहा, ‘‘ज़ी टीवी पर क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और मिठाई जैसी दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने के बाद हम नए शो वसुधा के जरिए एक बार फिर इस चौनल के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं, जो दो ऐसी औरतों की रोमांचक कहानी है, जिनकी दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और किस तरह वो एक दूसरे की जिं़दगियां प्रभावित करती हैं। हमने बेहद टैलेंटेड कास्ट और क्रू को शामिल किया है, जो उनकी संस्कृतियों को बड़ी बारीकी से दिखाएंगे। हमने हाल ही में उदयपुर में एक लंबा आउटडोर शूट पूरा किया, जहां के माहौल में हम पूरी तरह ढल गए। हमें उम्मीद है कि दर्शक वसुंधरा के सफर से जुड़ेंगे और उसे प्यार से अपनाएंगे। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि नौशीन, प्रिया और अभिषेक इन किरदारों में जान फूंकेंगे।‘‘

नौशीन अली सरदार ने कहा, ‘‘जब यह शो मेरे पास आया तो मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट उन सभी चीजों से अलग लगा, जो आमतौर पर टीवी पर दिखाए जाते हैं, इसलिए मैं इस रोल को इंकार न कर सकी जिसमें एक एक्टर के लिए अपनी रेंज दिखाने का जबर्दस्त स्कोप है। चंद्रिका सिंह चौहान का मेरा किरदार उन सभी किरदारों से अलग है जो मैंने अब तक निभाए हैं। वो ताकत की एक बेजोड़ मिसाल हैं, उसने अपने दम पर अपना वजूद बनाया है और एक अल्टीमेट बॉस लेडी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में पसंद करेंगे।‘‘

प्रिया ठाकुर ने कहा, ‘‘मेरे दिल में वसुधा की एक खास जगह है क्योंकि यह मेरा पहला लीड रोल है। वसुधा की मासूमियत और उसका आशावाद दर्शकों को उसके साथ खड़े रहने पर मजबूर कर देगा। चंद्रिका को इम्प्रेस करने की उसकी कोशिशें अक्सर बड़ी मजेदार स्थितियां बना देती हैं लेकिन वो तो चंद्रिका को दिल से मानती है। उसे उम्मीद है कि वो एक न एक दिन चंद्रिका का दिल जरूर जीत लेगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे उतना ही पसंद करेंगे जितना मैंने इसे किया है।‘‘

अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘‘देवांश का किरदार बड़े सुंदर ढंग से लिखा गया है और इसे निभाते हुए मुझे अपनी एक्टिंग की काबिलियत दिखाने का वो मौका मिला, जो पहले कभी नहीं हुआ। इसके पहले प्रोमो के बाद मुझे जो बेशुमार प्यार और समर्थन मिला, उसने मेरी इतने सालों की कड़ी मेहनत और संघर्ष की अहमियत बढ़ा दी। इस शो को लेकर दर्शकों का उत्साह साफ नजर आ रहा है और इस पर हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार है।‘‘

तो आप भी तारीख मुकर्रर कर लीजिए क्योंकि वसुधा 16 सितंबर 2024 से ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे होगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *