पूजा सामंत, मुंबई
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा जिसकी एक्टिंग किसी भी परिचय का मोहताज नही, धाकड़ और बिंदास शक्शियत का गहना अभिनेत्री ऋचा चड्ढा। बेटी के जन्म के बाद पहली बार एक खास अवार्ड फंक्शन में नजर आयी ।
जी हां, महिला सशक्तिकरण के एक पावरफुल इवेंट में, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने “आई एम वूमन” अवार्ड्स में आकर मौके की गरिमा को और बढ़ा दिया । यहां उन्हें “वुमन ऑफ़ सब्सटेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
करण गुप्ता एजुकेशन फाउंडेशन (KGEF) और IE यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत इस पांचवे संस्करण कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों और नेतृत्व का जश्न एक अनोखे अंदाज में मनाया गया।
KGEF के संस्थापक और IE यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक डॉ. करण गुप्ता ने ऋचा चड्ढा की उपलब्धियों और उनके उम्दा अभिनय की प्रशंसा की और उन्हें इस अवार्ड का सच्चा हकदार बताया। गुप्ता ने कहा, “ऋचा चड्ढा एक अद्भुत महिला हैं, जो अपनी बात कहने से कभी नहीं डरतीं। उनका साहस और दृढ़ विश्वास उनके फिल्मी करियर से परे है, क्योंकि वह महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय की पूरी लगन से वकालत करती हैं।”