यूपी

यूं ही नहीं दलितों का दिल जीत रहे अनीस बेग, कांशीराम की पुण्यतिथि पर करवाने जा रहे हैं भव्य आयोजन, जुटेंगे प्रदेश के दिग्गज और जिलेभर के दलित, जानिये क्या होगा खास?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को जोड़ने की जो मुहिम छेड़ी है उसे बरेली के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के मालिक डॉ. अनीस बेग आगे बढ़ाने में जुट गए हैं। बरेली महानगर में दलितों के बीच पहले से लोकप्रिय जाने -माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग इस बार दलितों के आदर्श के रूप में जाने-जाने वाले स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। बुधवार नौ अक्टूबर को बरेली के आईएमए हॉल में आयोजित होने जा रहे इस समारोह में प्रदेश के दिग्गज दलित नेता और समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही जिलेभर के दलित समाज से जुड़े लोग भी शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से दलित समाज के लिए ही आयोजित किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम का एक उद्देश्य बरेली महानगर को दलितों और अल्पसंख्यकों की एकजुटता का संदेश देना भी है। पिछले लगभग दो साल में संभवत: पहली बार किसी सपा नेता की ओर से स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। खास तौर पर जब से अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है उसके बाद से बरेली महानगर में समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता की ओर से दलितों के सम्मान में किया जा रहा यह सबसे बड़ा आयोजन होगा। ऐसे में बरेली में पार्टी सुप्रीमो की मुहिम को आगे बढ़ाने में डॉ. अनीस बेग अन्य नेताओं से आगे निकल चुके हैं।
वहीं, कुछ नेता इस आयोजन को डॉ. अनीस बेग के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं। उनका मानना है कि यह कार्यक्रम दलितों के बीच डॉ. अनीस बेग की स्वीकार्यता को भी दर्शाएगा। निश्चित तौर पर कार्यक्रम की सफलता दलितों के बीच अनीस बेग की लोकप्रियता का पैमाना भी तय करेगी। अगर कार्यक्रम सफल होता है तो अनीस बेग बरेली के एक ऐसे सर्वमान्य नेता के तौर पर स्थापित हो जाएंगे जिसे न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हर धर्म और हर जाति वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की उम्मीदों की भी एक नई दिशा तय करेगा।
बता दें कि विरोधी भारतीय जनता पार्टी की नजर भी इस कार्यक्रम पर टिकी हुई है और दम तोड़ती बहुजन समाज पार्टी के लिए तो इस आयोजन की सफलता ‘ताबूत में आखिरी कील’ के समान साबित होगी। बहरहाल, दलितों को एकजुट करने में डॉ. अनीस बेग कितने सफल होते हैं, इसका फैसला तो आईएमए हॉल में नौ अक्टूबर की सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद ही होगा लेकिन फिलहाल यह आयोजन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *