नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के साथ बरेली की भी बात पुरजोर तरीके से रखी। उन्होंने बरेली से जुड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, इनफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन के मुद्दे उठाए तो बरेली के कवि किशन सरोज की पंक्तियों को भी उदधृत किया। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए सदन का ध्यान यूपी सरकार पर कम हो रहे कर्ज के बोझ की ओर भी दिलाया। उन्होंने बरेली में मेट्रो ट्रेन चलाने की अपनी मांग को एक बार फिर दोहराया। साथ ही सैटेलाइट बस अड्डे को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की मांग से लेकर नए बदायूं रोड पर नए बस अड्डे के निर्माण की जरूरत की ओर से सदन का ध्यान आकर्षित किया। उनके भाषण में यूपी सरकार के उन दस सेक्टरों का भी उल्लेख मिला जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बरेली से उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग के साथ ही लोकतंत्र के सेनानियों की सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया।
संजीव अग्रवाल ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं आभारी हूं, जो आपने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट पर चर्चा के क्रम में बरेली कैण्ट की जनता की ओर से मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया है।
प्रयागराज में भव्य-दिव्य-समरसता के साथ सनातन आस्था का प्रतीक ‘महाकुम्भ’ का सफल आयोजन हो रहा है। इसके लिए सर्वप्रथम मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
———
समाज के सभी वर्गों का ऐतिहासिक बजट है यह
कुल रुपए 8 लाख, 8736 करोड़ 6 लाख रुपए का यह बजट उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक बजट है। यह बजट समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है। यह बजट सभी वर्गों को संरक्षण देने वाला कल्याणकारी बजट है। यह बजट “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” के मंत्र को आधार बनाकर तैयार किया गया है, जिसमें गरीबों का ख्याल है, मध्यमवर्गीय परिवारों के हितों की चिन्ता है, महिलाओं, किसानों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। यह बजट भारत की सभ्यता, परम्पराओं, संस्कृति और सनातन से सामंजस्य बनाते हुए उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाला विशेष बजट है। यह बजट भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के संकल्पों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनाॅमी का योगदान करने के संकल्पों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकोनाॅमी बनाने के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है।

———-
10 सेक्टरों में शानदार काम कर रही सरकार, कम हुआ कर्ज का बोझ
संजीव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 सेक्टर बनाए हैं, जिन पर कार्य हो रहा है। इनमें प्रमुख हैं- कृषि, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, ऊर्जा और पूंजी निवेश। आज बेहतर कानून व्यवस्था के लिए देशभर में यूपी की मिसाल दी जाती है और यही कारण है कि आज “यूपी” उद्यमियों-व्यापारियों की पसन्द बनता जा रहा है। योगी जी के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री जी के लाजवाब वित्तीय प्रबन्धन से आज राज्य के कर्जे कम हुए हैं। यूपी की जी.डी.एस.पी. को पिछले 8 वर्षों में दोगुना कर दिया गया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी।
———
कैंट विधानसभा में सुभाष नगर अंडरपास का निर्माण बेहद जरूरी
संजीव अग्रवाल ने सदन में कहा कि आज यूपी में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों की राह आसान हुई है। मैं विनम्रतापूर्वक माननीय सरकार के संज्ञान में लाना चाहूंगा कि मेरे बरेली कैण्ट विधानसभा अन्तर्गत सुभाष नगर में रेलवे अण्डरपास का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी है। इससे लगभग एक से डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा हो जाएगी। यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
—–
कैंट विधानसभा में 300 बेड अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाई जाएं
संजीव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र का एक और अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि आज चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हुई हैं। उन्हें और बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्री ने इस बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। मैं इसकी प्रशंसा करते हुए यह निवेदन करना चाहूंगा कि मेरे बरेली कैण्ट विधानसभा क्षेत्र स्थित तीन सौ बेड हास्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं से युक्त कर दिया जाए जिससे कि बरेली की जनता को अच्छी और सस्ती चिकित्सा सुविधा मिल सके। अभी वर्तमान में बरेली में एक भी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल नहीं है।
——–
बदायूं रोड पर बने नया बस अड्डा, सैटेलाइट अड्डे को एयरपोर्ट की तरह डेवलप किया जाए
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सदन में नए बस अड्डे के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन सेवाओं में गुणात्मक सुधार हुआ है। विश्वस्तरीय सुख-सुविधाओं से युक्त आधुनिक बस अड्डे बन रहे हैं। एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। मैं इसकी सराहना करते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि बरेली से मथुरा-आगरा-जयपुर (राजस्थान) जाने वाले यात्रियों की सुगमता के लिए बरेली में बदायूं रोड पर एक नए बस अड्डे का निर्माण कराया जाना जनहित में बहुत जरूरी है। साथ ही मेरा निवेदन यह भी है कि बरेली के सैटेलाइट बस स्टेशन का विस्तार करते हुए इसे एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रस्तावित बस टर्मिनल के कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए।
———-
बरेली में भी चलाई जाए मेट्रो ट्रेन
विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि आज मेट्रो रेल सेवाओं में यूपी अग्रणी राज्य बन गया है। बढ़ती आबादी और शहरी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए नाथ नगरी बरेली में भी मेट्रो रेल सेवा आरम्भ की जाए।
—–
बरेली से चार धाम के लिए शुरू की जाए हेलीकॉप्टर सेवा
संजीव अग्रवाल ने सदन में चार धाम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बरेली पश्चिमी यूपी का महत्वपूर्ण महानगर है, जहां से सनातन धर्मी श्रद्धालु प्रति वर्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ चार धाम यात्रा पर जाते हैं। मुख्यमंत्री जी की कृपा से बरेली अब उड्डयन मानचित्र पर भी अंकित हो गया है। अतः बरेली सिविल एयरपोर्ट से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारम्भ की जाए, जिससे बरेली मण्डल के श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
——-
लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि और सुविधाएं बढ़ाने पर हो विचार
संजीव अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी में से अब कुछ सेनानी ही बचे हैं, जो लगभग सत्तर-पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु में जीवन यापन कर रहे हैं। उन बचे लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान राशि बढ़ाने और सुविधाएं देने पर भी सरकार विचार करे।
बरेली के कवि किशन सरोज की कविता का भी किया उल्लेख