यूपी

विधानसभा प्रभारियों की समीक्षा बैठकों में दिखी महानगर सपा की ताकत, सुल्तानी की सल्तनत में तैयार हो रही 2027 की रूपरेखा, कल से फिर आने वाले हैं विधानसभा प्रभारी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली महानगर की कैंट और शहर विधानसभा सीटें उन सीटों में शामिल हैं जहां पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ था और भाजपा को कड़ी टक्कर मिली थी। पार्टी का यह प्रदर्शन वैसे तो टीम वर्क के कारण संभव हो पाया था लेकिन इसमें सबसे अहम भूमिका शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व ने निभाई। 16 मार्च 2020 को पार्टी की महानगर की कमान संभालने वाले शमीम खां सुल्तानी ने बिना किसी भेदभाव के उन पदाधिकारियों को भी अपनी टीम में बरकरार रखा जो कदीर अहमद की महानगर टीम का हिस्सा थे।

यही वजह रही कि शमीम खां सुल्तानी के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर सुधार किया। शमीम खां सुल्तानी ने पिछले पांच वर्षों में संगठन को जो मजबूती दी उसकी बानगी पिछले दिनों हुए विधानसभा प्रभारियों की बैठक में देखने को मिला। कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग सिंह पटेल और शहर विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव ने जब संगठन की समीक्षा बैठक की तो सभी महानगर कार्यकारिणी के साथ ही सभी जोन और सेक्टर के प्रभारी भी शामिल हुए। इनके अलावा टिकट के दावेदारों की भी एक लंबी लिस्ट देखने को मिली।विधानसभा प्रभारियों ने भी इसकी सराहना की।


अब दो जून से विधानसभा प्रभारियों के दौरे फिर से शुरू हो रहे हैं। शहर विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव दो जून को बरेली आएंगे। इससे पहले आज यानि एक जून को ही भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले कालीबाड़ी इलाके में सपा ने एक बड़ी सभा का आयोजन किया है। वहीं, कैंट विधानसभा प्रभारी आगामी चार जून को बरेली आएंगे और इस बार वह लगभग तीन दिन तक यहां रुकेंगे। विधानसभा प्रभारियों के आने से टिकट के दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। बहरहाल, पहली दो समीक्षा बैठकों की सफलता और समाजवादियों का उत्साह यह संकेत दे रहा है कि इस बार बरेली में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *