यूपी

सीताराम मंदिर में गरजे अनीस बेग, कहा- धार्मिक बनें लेकिन कट्टरपंथी नहीं, धर्म के लिए नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें वोट, सैकड़ों की संख्या में जुटे लोधी और वाल्मीकि समाज के लोग

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर अनीस बेग ने रविवार को सीताराम मंदिर प्रांगण में जागरूकता सभा के माध्यम से लोधी समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों को एकजुट किया। साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर अनीस बेग ने धर्म के नाम पर वोटों की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में धर्म के लिए नहीं बल्कि अपनों बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी शिक्षा के लिए, उनके स्वास्थ्य के लिए और उनके रोजगार के लिए वोट करें।
डॉक्टर अनीस बेग ने कहा कि आपका धार्मिक होना जरूरी है, आपका धर्म को मानना जरूरी है लेकिन बुरी चीजों से बचाव के लिए जरूरी है। लेकिन वोट देने के लिए धार्मिक होना जरूरी नहीं है। वोट देने के लिए आपको अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। आप वोट दीजिए अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, आप वोट दीजिए अपने बच्चों की चिकित्सा के लिए, आप वोट दीजिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए, आप वोट दीजिए महंगाई को खत्म करने के लिए।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा अगर बरेली में कोई मेहनत करता है तो वह लोधी समाज के लोग करते हैं, वाल्मीकि समाज के लोग करते हैं लेकिन आपको सरकार ने क्या दिया, वहीं के वहीं खड़े हैं आप। आपके बच्चों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है? शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार। जो जरूरी चीजें हैं, जो जरूरत है आपकी सरकार से वह सरकार आपको मुहैया नहीं करा पा रही है।


डॉक्टर अनीस बेग ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने एक संविधान दिया ताकि आपके बच्चे पढ़-लिख जाएं, आपके बच्चे डॉक्टर बनें, पुलिस में जाएं, आईएएस बनें और उच्च पदों पर जाएं और आप लोग आर्थिक रूप से मजबूत रहें। आपका बच्चा अगर पढ़-लिख जाएगा तो सबसे पहले नौकरी आपके बच्चे को मिलनी चाहिए क्योंकि संविधान में ये व्यवस्था दी गई है। सरकारी स्कूलों में नौकरी मिलती थी लेकिन सरकारी स्कूल बंद होते जा रहे हैं। हर विभाग का निजीकरण होता जा रहा है, तो ऐसे में आपको आरक्षण का लाभ कैसे मिल पाएगा। जब सब कुछ प्राइवेट हो जाएगा तो कहां रहेगा आरक्षण? तो यह सरकार आपके उस आरक्षण को छीनने का काम कर रही है।
इसलिए एक बार सरकार बदलकर देखिए, सिर्फ एक बार समाजवादी पार्टी को लाकर देखिए। बस एक बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर देखिये, आपको आपका हक जरूर मिलेगा। अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए और अपने बच्चों के रोजगार के लिए समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाइये और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकिये।

समारोह के दौरान संतों को सम्मानित करते डॉक्टर अनीस बेग।


कालीबाड़ी स्थित सीताराम मंदिर प्रांगण में आयोजित इस समारोह में बड़ी तादाद मैं लोधी और वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए। इसमें कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित राजपूत का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने की व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अनीस बेग मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोधी समाज के जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भाजपा की राजनीति नफरत, झूठ और तानाशाही से भरी है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों की छवि खराब करती है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास करती है।
अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों ने देश के व्यापार और कुटीर उद्योगों को तबाह कर दिया है। आरएसएस-भाजपा जब विपक्ष में थे, तब स्वदेशी की बात करती थी, लेकिन आज बाजार चीनी और विदेशी वस्तुओं से भरे पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि अब ये लोग स्वदेशी की बात क्यों नहीं करते। उन्होंने अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश विकास के हर मानक पर आगे बढ़ा था।भाजपा सरकार के आते ही यह विकास थम गया।

समारोह को संबोधित करते महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी।

डॉक्टर अनीस बेग ने कहा कि हमारा देश एकता और भाईचारे के लिए जाना जाता है लेकिन ये लोग देश की गंगा जमुनी तहजीब को मिटाकर भाई को भाई से लड़ाकर अलग करना चाह रहे हैं। लेकिन भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे और गली – गली वार्ड – वार्ड जाकर अखिलेश यादव के मुहब्बत का पैगाम जनता तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित राजपूत ने भी अपने विचार रखे।

समारोह में उपस्थित लोधी एवं वाल्मीकि समाज के लोग।

इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव व राजेश मौर्या, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, पार्षद मों. आरिफ कुरैशी, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव, कैंट विधानसभा महासचिव इश्तियाक सकलैनी, दिलीप कुमार, रेहान अंसारी, संजीव कश्यप, योगेश गंगवार, महेंद्र बिक्रम सिंह, एड. राजेंद्र लोधी, राजकुमार लोधी, राम अवतार लोधी, कुलदीप कुमार, ब्रजेश यादव, पूर्व पार्षद सीताराम रघुवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *